मीरजापुर ( आशीष कुमार ) विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के व्यय प्रेक्षक अरुणकांथ जनपद के समस्त सम्मानित निवासियों से अपील करते हुए कहा कि विधान सभा निर्वाचन के दौरान यदि उन्हे कहीं आपत्तिजनक प्रचार सामग्री चुनाव प्रचार से सम्बन्धित अवैध तरीके एवं संसाधन तथा अनुचित व्यय से जुड़े मामले संज्ञान में आते हैं तो जिला निर्वाचन कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में लगे विधान सभावार फोन नम्बरों पर सूचित करने के साथ ही खुद मेंरे मोबाइल नम्बर 7376191367 तथा सहायक व्यय प्रेक्षको के नम्बरों पर सूचित करें।
Post a Comment
Blogger Facebook