Ads (728x90)

मीरजापुर (आशीष कुमार तिवारी/संतोष देव गिरि) नगर विधान सभा के लिए प्रगतिशील
मानव समाज पार्टी ने शनिवार को अपना पत्ता खोलते हुए रमेशचंद उर्फ पप्पू प्रजापति के नाम की घोषणा की। उक्त घोषणा अनगढ़ रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष कमलाशंकर बिन्द ने बैठक के दौरान की। हुई बैठक के दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मजबूती के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के गाइड लाइन के मुताबिक ही प्रचार व प्रसार की रणनीत तय की। मौजूद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआंे को विश्वास दिलाते प्रमासपा नगर प्रत्याशी रमेशचंद उर्फ पप्पू प्रजापति ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ पार्टी ने मैदान में उतारा है उस विश्वास पर खरा उतरा जायेगा। श्री प्रजापति ने कहा कि मानवतावादी विचारधारा पर चलते हुए सर्व समाज के उत्थान व विश्वास के मुद्दे पर जनता के बीच उतर स्नेह व आशीर्वाद मांगा जायेगा। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव मोहनलाल बिन्द, राष्ट्रीय महासचिव सियाराम बिन्द, अर्जुन गोड़, प्रदेश सचिव रविकांत तिवारी, रामसजीवन बिन्द, बंशधारी प्रजापति, रामलखन सिंह, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, अजित कुमार, रमाकांत बिन्द, प्रदीप दुबे, राजेन्द्र बिन्द, कन्हैयालाल प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, राजधर दुबे व लालबहादुर बिन्द आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger