25 लीटर अवैध शराब के साथ एक को किया गिरप्तार
मीरजापुर। (संतोष गिरी/आशीष तिवारी) स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों थाना क्षेत्र के नरयना हरगढ़ बाजार स्थित नहर पम्प कैनाल के पास छापा मार कर जहां अवैधरुप से चल रहे शराब की भट्ठियों को तोड़ा वहीं 25 लीटर शराब के साथ एक को गिरप्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज मंगलवार को भ्रमण पर थे कि इसी बीच जरिये मुखबीर पता चला कि थाना क्षेत्र के हरगढ़ बाजार स्थित पम्प कैनाल के पास कुछ लोगो के द्वारा अवैधरुप से शराब की भट्ठियां चढ़ायी गयी हैं। मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए बगैर समय गंवाये थानाध्यक्ष मय दलबल के साथ वहां जा धमके। अचानक भारी संख्या में पुलिस बल को देख शराब के निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया। कुछ तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये पर पुलिस ने मौके से लालपरी मांझी पुत्र स्व. बुद्धू को 25 लीटर अवैध शराब के साथ गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने धधक रही शराब की भट्ठियों को जहां तोड़ डाला वहीं मौजूद भारी मात्रा में लहन को नष्ट किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी दशा में अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, तस्करी व बिक्री नहीं होने दी जायेगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष के साथ हमराही मौजूद रहे। थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ हुई कार्रवाइ से इस कारोबार में लगे लोगो के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook