मीरजापुर। (संतोष गिरी/आशीष तिवारी) उत्तर प्रदेश विकलांग सेवा समिति की मासिक बैठक घोड़े शहीद स्थित कार्यालय पर बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर सिंह जहरीला ने कहा कि जनपद में विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशी मैदान में डट तो गये हैं पर कोई भी प्रत्याशी विकलांगों के हक व अधिकार की बातें नहीं कर रहा जबकि नगर विधान सभा क्षेत्र में दह हजार से उपर विकलांग मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यदि विकलांगो के हक व अधिकार की अनदेखी की गयी तो विकलांगजन ऐसे प्रत्याशियों को सबक सिखलाने से बाज नहीं आयेंगे। बैठक में रामसखा पटेल, पूरन सिंह, श्रीराम चैहान, दयाशंकर, विनोद सोनकर, सुभाष मौर्य, अरुण श्रीवास्तव, रविप्रकाश चैहान, राकेश सोनकर, वंशीधर बिन्द, विंध्यवासिनी मौर्य आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook