मीरजापुर (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) विंध्याचल स्थित भारतीय शिशु मंदिर में गुरुवार को प्रसिद्ध जादूगर रतन कुमार ने मतदाता जागरुकता और भारत स्वच्छता अभियान के तहत जादू का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के बच्चों व अभिभावको को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जादूगर रतन कुमार ने खाली पिंजरे से कबूतर निकाल जहां लोगों को चैंका दिया वहीं आग जलाकर रिबन हवा में लहरा दिया। यही नहीं उन्होंने चावल को पानी बनाया लोगों को दांतो तले अंगुलियां दबाने को विवश कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत अन्य ने जादूगर के करतबों की भूरि-भूरि प्रसंशा की। इस अवसर पर कृष्णजी, सुधा मिश्रा, खुशबू, संतोष, गोल्डी, मोनू श्रीमाली, संगम त्रिपाठी, विजय द्विवेदी, गंगाराम समेत विद्यालय बच्चे व उनके अभिभावकगण मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook