मीरजापुर। (संतोष गिरी/अशीष तिवारी) रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा, संरक्षा, समय पालन व खान-पान की विशेष सुविधाओं पर ध्यान देते हुए रेल प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान के तहत भारी संख्या में अवैध वेण्डरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे जुर्माने की राशि वसूली गई। उतर - मध्य रेलवे-इलाहाबाद केमुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार वाणिज्य विभाग के अधिकारियों, वाणिज्य निरीक्षकों, एवं कैटरिंग निरीक्षकों द्वारा इलाहाबाद मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों एवं गाडियों में अवैध वेण्डिंग एवं ओवर चार्जिंग को रोकने तथा खान-पान की गुणवत्ता एवं सही मात्रा की जांच भी की जा रही है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार इलाहाबाद मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों-मिर्जापुर, विंध्घ्याचल, छिवकी, नैनी, इलाहाबाद, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूण्डला, हाथरस, अलीगढ़ एवं खुर्जा आदि स्टेशनों पर विभागीय एवं ठेके पर चल रहे खान-पान स्टाल पर की जा रही ओवर चार्जिंग एवं अवैध वेण्डरों के विरूद्ध वाणिज्य विभाग के अधिकारियों, वाणिज्य निरीक्षकों एवं आरपीएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 08.02.2017 से 25.02.2017 तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 115 अनाधिकृत वेण्डरों को पकड़ा गया, जिनमें से 71 वेण्डरों से रु0 32075 जुर्माना वसूला गया तथा 44 वेण्डरों को आरपीएफ को सुपुर्द किया गया। इलाहाबाद मण्डल में दिनांक 01.08.2016 से 31 जनवरी 2017 तक खान-पान ड्राइव चलाई गयी इसमें 450 वेंण्डर पकड़े गये। 246 वेण्डरों को आरपीएफ को सौंपा गया और 53040 रूपये जुर्माना वसूला गया। इसी क्रम मे 65 परिवादों पर 626000 जुर्माना किया गया तथा 16 को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी। पीआरओ के अनुसार अधिकारियों द्वारा समय-समय पर स्टेशनों एवं पेन्ट्रीकार में औचक निरीक्षण किया जाता है तथा यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाता है। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर स्वचालित वाटर वेडिंग मशीन लगा दी गयी है। जिससे 1 लीटर पानी मात्र 5 रूपये में सुलभ हो रहा है। इससे पानी की ओवर चार्जिंग पर रोकथाम लगी है। यदि किसी भी यात्री से ओवर चार्जिंग की जाती है तो टोल फ्री नम्बर 1800111321 यात्री सेवा हेल्प लाइन नं0 138 पर शिकायत कर सकते हैं। खान-पान स्टाल पर भी शिकायत दर्ज करने हेतु नम्बर लिखा रहता है। यात्री एसएमएस एव ट्वीटर के माध्घ्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2016 में कुल 23665 व्यक्तियों को रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया तथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी। इसमें से 19 टिकट दलाल, 2905 अवैध वेण्डर, 5428 न्यूसेंस तथा गन्दगी फैलाने वाले, 984 ट्रेन की छतों पर यात्रा करते हुये तथा 3976 व्यक्तियों को महिला कोच में यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त 278 बच्चों तथा लड़कियों को उनके परिजनों तथा एनजीओ को सौंपा गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अभी तक वर्ष 2017 में कुल 1238 व्यक्तियों को पकड़ा गया है, जिनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी है। 21 बच्चों तथा लड़कियों को उनके परिजनों तथा एन जी ओ को सौंपा गया।
Post a Comment
Blogger Facebook