मीरजापुर ( आशीष कुमार ) जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने जिला पंचायत सभागार में माइक्रोआब्जर्बर के प्रशिक्षण के दौरान कहा कि माइक्रोआब्जर्बर यह सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर समस्त व्यस्थायें सुनिश्चित होनें के उपरांत मतदान प्रातः 7 बजे प्रारंभ हो जाये और यह मतदान सायं 5 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र उपस्थित अश्रिकर्ताओं से मशीन चलवाकर तथा नकली मतदान कराकर एवं उसका परिणाम दिखाकर संतुष्ट करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नकली मतदान के पश्चात रिजल्ट सेक्शन के सबसे बाये तरफ वाला क्लोज बटन दबाकर नकली मतदान समाप्त कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि सहकाय माइक्रोआब्जर्बर की उपस्थिति में ही की जाये। इस दौरान यह भी बताया कि किसी भी दशा में निर्वाचन आयोग के आदेश का उल्लंघन न होने पाये। इस दौरान माइक्रोआब्जर्बर को ईचीएम मशीन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रेक्षक मीरजापुर तथा प्रेक्षक चुनार ने भी निर्वाचन के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना सभी की जिम्मेदारी है सभी लोग अपने कर्Ÿाव्यों का पालन ईमानदारी से करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, उप निदेशक कुषि ने भी विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook