Ads (728x90)

- फिर भी नहीं लग पा रहा अंकुश

मीरजापुर ( सन्तोष देव गिरि/आशीष कुमार ) स्थानीय विकास खण्ड में अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि स्थानीय पुलिस, खनन विभाग के साथ ही वन विभाग द्वारा इनके खिलाफ प्रत्येक दिन अभियान चलाया जा रहा है बावजूद हो रहे ऐसे अवैध खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसडीओ वन विभाग रामजी राय बीते दिनों अवैध पटिया लदे वाहन को सीज किया था। बताया जाता है कि एसडीओ वन रेंज आफिस गये थे परसों की रात लगभग नौ बजे लालगंज से मीरजापुर वापस लौटते समय विजयपुर ब्लाक के पास एक ट्रैक्टर पटिया को देखते ही अपना वाहन रोक टैªक्टर के पास न सिर्फ गये बल्कि कागजातो की मांग की। कागजातो के अभाव में उसे अवैध मानते हुए रेंजर पी.सी. सिंह वन दरोगा वीरेन्द्र यादव को मौके पर बुलवाया एसडीओ की सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मी टैªक्टर को पकड़कर आवश्यक कार्रवाइ के लिए लालगंज लेकर चले गये। उस दिन का दिन अवैध खनन माफियाओं के लिए काला दिन तो साबित हुआ उसी दिन सर्वेयर रामसुरेश पुलिस चैकी गैपुरा के पास से अवैधरुप से गिट्टी लदा ट्रक पकड़ सीज कर गैपुरा पुलिस चैकी के हवाले किया। इसी तरह पुलिस चैकी गैपुरा अश्वनी त्रिपाठी ने बलापुर गांव में कर्णावती नदी में अवैध बालू खनन करने वालो के अड्डे पर छापा मार कर हड़कंप मचा दिया। लोगांे का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ सम्बन्धित विभागों के द्वारा कार्रवाइ तो किये जा रहे है पर न तो अवैध खनन रुक रहा है और न ही परिवहन। लोगों का कहना है कि जब एक ही दिन में दो-दो , तीन-तीन की संख्या में अवैधरुप से गाड़ियां पकड़ी जा रही है तो कहीं इसमें सम्बन्धित विभागों का संलिप्तता तो नहीं।

Post a Comment

Blogger