Ads (728x90)

मीरजापुर ( सन्तोष देव गिरि/आशीष कुमार ) कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी दो मासूमों को पीआरवी 1078 की मदद से पुलिस ने उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती पालटेक्निक कालोनी निवासी राकेश शर्मा का दो बच्चें आशीष उर्फ देव व करण घर से कहीं भटकर चले गये थे। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन प्रारंभ कर दी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की दो बच्चे नगर के वासलीगंज स्थित साई बाबा मंदिर के पास लावारिस हाल में घूम रहे है जिन्हें पुलिस द्वारा वासलीगंज चैकी पर लाया गया और बाद में उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

Blogger