Ads (728x90)

जिगना ( आशीष कुमार ) स्थानीय छानबे विकास खण्ड के जोपा-गैपुरा मार्ग से रमवंती इंटर कालेज से नौगांव स्थित विद्याधर शुक्ल के घर तक बनी सड़क अब भी अधुरी पड़ी है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। बताया जाता है कि 37 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2013 कार्य को चालू किया गया था वर्ष 2015 में आधी अधूरी सड़क का निर्माण करा कर विभाग द्वारा इतिश्री कर दी गयी। सड़क की हालत तो मौके पर ही पहंुच कर देखा जा सकता है। जबकि उक्त मार्ग से प्रत्येक दिन भारी संख्या में जहां ग्रामीणों का आना व जाना होता है वहीं स्कूली बच्चों का भी आना जाना लगा रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क जीर्ण-शीर्ण होने के कारण आये दिन बच्चे गिर कर घायल होते देखे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क होने वाले विधान सभा चुनाव के दौरान भी बाधा खड़ा कर सकता है। ग्रामीणांे द्वारा खराब सड़क के बारे में कई बार सम्बन्धित विभाग का ध्यान आकर्षित तो किया गया पर विभाग के कानों में जूं तक न रेंगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जर्जर सड़क का निर्माण शीघ्र कराये जाने की मांग की है।

Post a Comment

Blogger