मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी/संतोष गिरी)बीती शाम कूएं में गिरने से जहां एक बच्चे की मौत हो गयी वहीं उसे बचाने के चक्कर में रस्सी के सहारे उतर रहा दादा उतर रहा दादा रस्सी टूटने से घायल हो गया। घटना के बारे मंे बताया जाता है कि पड़री थाना क्षेत्र के सिद्धी गांव में बीती शाम आशुतोष का ढाई वर्षीय बच्चा खेल रहा था कि घर के सामने स्थित कूएं में जा गिरा। धम्म की आवाज सुनते ही कुछ दूरी पर बैठा उसका दादा कम्मल 60 घर से रस्सी निकाल कूएं में उतरने लगा। बताया जाता है कि जैसे ही वह उतर रहा था कि आधी दूरी पर पहुंचने से पहले ही रस्सी टूट गयी वह भी कूंए में जा गिरा। दादा व पोते के कूएं में गिरने की खबर जैसे ही लोगों को मिली की भारी संख्या में ग्रामीण कूएं के पास इकठ्ठे हो गये। किसी तरह ग्रामीणों ने झौआ का इंतजाम कर कूएं मंे गिरे दादा व पोते को बाहर निकाला तब तक बच्चे की मौत हो गयी। हुए इस हादसे में गंभीर दशा देख चिकित्सको ने उसे बीएचयू के लिए रिफर कर दिया। बच्चे की मौत से गांव में मातम सा छा गया।
Post a Comment
Blogger Facebook