Ads (728x90)

नामांकन से कलेक्ट्रेट में कांगे्रस के पूर्व एमएलसी व जिलाध्यक्ष ने भाईलाल का बढ़ाया मान, जीत का दिया आशीर्वाद

मीरजापुर। अरे, ओ सांभा आदमी तीन और गोली एक उक्त डायलाॅग शोले फिल्म में कभी गब्बर सिंह द्वारा दिया गया था और आज छानबे क्षेत्र की जनता के मुख से सुना जा रहा है। ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन के तहत सबसे पहले छानबे विधायक भाईलाल कोल को प्रत्याशी बनाया गया था। इसी बीच नामांकन से मात्र कुछ ही दिन पूर्व सपा-कांग्रेस से भगौती प्रसाद चैधरी को भी न सिर्फ उम्मीदवार बना दिया गया अपितु एक ही दिन दोनो उम्मीदवारों के द्वारा गठबंधन का राग अलापते हुए अपना-अपना नामांकन कर दिया गया। नामांकन के दौरान जहां भगौती प्रसाद चैधरी के साथ उनके भारी संख्या में समर्थक कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करते रहे वहीं भाईलाल के साथ कम नहीं। दोनो दलो के समर्थको के बीच बस एक ही बात छनकर आ रही थी कि बहुत नाइंसाफी हुआ। जनता जरुर इसकी सजा देगा। अधिकांश लोगों के मुख से यही सुना गया जब गठबंधन हुआ है तो एक को ही मैदान में उतारा जाना चाहिए था। फिलहाल जिस समय अंदर भगौती प्रसाद चैधरी अपना नामांकन कर रहे थे वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए बैठे छानबे विधायक भाईलाल कोल अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे कि इसी बीच प्रांगण में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीशचंद त्रिपाठी आ गये। इनको देखते ही विधायक भाईलाल ने जैसे ही उनका चरण पकड़ा दोनो ने न सिर्फ उनकी पीठ थपथपाया बल्कि विजयी होने का आशीर्वाद देते हुए उनके संग फोटो भी खिंचवाया। यह देख जहां सपाई गदगद हो गये वहीं कुछ खड़े कांग्रेसी मूक दर्शको की भांति खड़े रहे।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष समेत चार को दिखलाया बाहर का रास्ता
मीरजापुर। गठबंधन धर्म के विपरीत कार्य करने कांग्रेस से तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखलाते हुए छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी ने बताया है कि विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस और सपा के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा गठबंधन कर चुनाव लड़ने का एलान किया गया है और इसी के तहत उम्मीदवार भी उतारे गये हैं बावजूद इसके विधान सभा चुनार से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामराज सिंह पटेल द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा किया जाना तथा सीखड़ ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन उपाध्याय, चुनार नगर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह को गठबंधन धर्म के विपरीत आचरण करने पर पार्टी से पदमुक्त करते हुए छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि उनके स्थान पर सीखड़ ब्लाक अध्यक्ष पद पर राजेश मिश्रा व चुनार नगर अध्यक्ष पद पर मो. अनवर वसीम का मनोनयन कर प्रदेश कमेटी को भेज दिया गया है। इसी प्रकार पार्टी निर्णय के खिलाफ कार्य करने के आरोप में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सिवानी चैधरी को भी निष्कासित कर दिया गया है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive

Post a Comment

Blogger