- नगर के सिटी क्लब मैदान में गरजे भाजपाई
मीरजापुर। (संतोष गिरी/आशीष तिवारी) उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज कायम हो गया है होने वाले विधान सभा चुनाव बाद सपा व कांगे्रस का सफाया हो जायेगा उक्त बातें बुधवार को हुए नामांकन बाद नगर के सिटी क्लब मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित सभा के दौरान गरजते भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उमड़े मीरजापुर सदर, मझवां, मड़िहान, छानबे व चुनार विधान सभा से आये भाजपा अपना दल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा। श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश हित में चलायी गयी योजनाओं को जनता के बीच रखा। कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी तभी समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए जी जान से मिशन 2017 पर विजय प्राप्त करने का आवाह्न किया। आयोजित सभा को पूर्व मंत्री डा. सरजीत ंिसंह डंग, पूर्व सांसद रामशकल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, मनोज जायसवाल, गंगासागर दुबे के अलावा मझवां प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्य, मड़िहान प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधान सभा प्रत्याशी पं. रत्नाकर मिश्र के अलावा छानबे भाजपा अपना दल संयुक्त प्रत्याशी राहुल कोल ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर लालबहादुर सिंह, जयपाल सिंह, प्रेमसागर उर्फ सोना गुरु, डा. सी.एल. बिन्द, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता रामनारायण बिन्द नगर पालिका अध्यक्षा राजकुमारी खत्री, डा. पवन कुमार सिंह, पूर्व सभासद पं. मोहित मिश्रा, संजय कुमार मौर्य समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता के अलावा अपना दल जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल मौजूद रहे।
तृप्ति शाक्या के गीतों पर झूमें भाजापाई
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के हुए नामांकन बाद नगर के सिटी क्लब मैदान में बुधवार को आयोजित सभा के दौरान मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या के द्वारा गाये गये चुनावी गीतो पर उमड़े भाजपाई न सिर्फ झूमने पर विवश हुए बल्कि तालियां बजा कर उत्साह बर्धन किया।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook