Ads (728x90)

-खम्हरिया दमुआन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों निकाली मतदाता जागरुकता रैली

छानबे (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़चढ़ कर मतदान करें। क्योंकि शत प्रतिशत मतदान से ही एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सकती है। उक्त बातंे उपजिलाधिकारी लालगंज लल्लन राम ने गुरुवार को छानबे विकास खण्ड के खम्हरिया दमुआन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों के द्वारा निकाले जा रहे मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखलाते हुए कही। उपजिलाधिकारी ने लोगांे से बढचढ़ कर मतदान किये जाने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि किसी के प्रलोभन में कत्तई मतदान न करें। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में किसी दल के लोग कोई लालच अथवा प्रलोभन दे रहे हो तो तत्काल इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की दखलंदाजी कत्तई बर्दाश्त न की जायेगी। स्कूल से बच्चों के द्वारा निकाली गयी मतदाता रैली पगडंडियों के रास्ते हो गांव के विभिन्न बस्तियों से होकर गुजरी। इस दौरान स्कूली बच्चे मतदाता जागरुता से सम्बन्धित तख्तियां हाथों में ले पहले मतदान, फिर जलपान के नारे बुलंद कर रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद मिश्र, श्रीप्रकाश, फरजाना बानो, बीना देवी, महादेवी, एनपीआरसी विजय बहादुर यादव समेत स्कूल के सभी छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger