Ads (728x90)

मीरजापुर (संतोष गिरि/आशीष कुमार तिवारी) उत्तर प्रदेश विकलांग सेवा समिति की एक बैठक सोमवार को नगर विधान विधान सभा अध्यक्ष अनवरी बेगम के आवास कंतित स्थित गजिया में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर सिंह जहरीला ने कहा कि सभी पार्टियों के द्वारा अपने पहलवान मैदान में उतार दिये गये हैं पर किसी भी प्रत्याशी अथवा पार्टी ने विकलांगों की समस्याओं को प्राथमिकता नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जनपद मे दस हजार से उपर विकलांगजन हैं पर पार्टियां अथवा प्रत्याशी द्वारा विकालांगो के मुद्दे पर कोई विचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि विलांगजन किसी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान न कर सीधे नोटा का बटन दबाने का कार्य करेंगे। बैठक में अकबरी बेगम, गुलाम वारिस, जयप्रकाश, रमाकांत, पूरन सिंह, उत्तम गौतम, सुभाष मौर्य, बाबूलाल मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger