Ads (728x90)

मीरजापुर। विधान सभा चुनाव हेतु अपना नामांकन कराने के बाद अब प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्रों का रुख कर लिया है। कुछ निर्दलियों को छोड़ कर सिब्बल प्राप्त दलो के प्रत्याशी समेत उनके समर्थक अब गांव गलियों की खाक छान रहे हैं। ज्ञात हो कि मझवां विधान सभा में बहुजन समाज पार्टी की ओर से बतौर विधायक व प्रत्याशी डा. रमेशचंद बिन्द, भाजपा से सुचिश्मिता मौर्य, समाजवादी पार्टी व कांग्रेस संयुक्त गठबंधन से रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू शुक्ला के अलावा निर्दलियों को मिला कर कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है। नामांकन डालने के बाद अभी जहां निर्दलीय अपने कागजी मकड़जाल में उलझे हुए हैं वहीं सिब्बल प्राप्त दलो के प्रत्याशियों ने मझवां में अपनी ताकत झोंक दी है। मझवां के मतदाता अभी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। जो भी द्वार पर आया उसके हां में हां मिला कर अपना पिण्ड ही छुड़ाने में भलाई समझ रहे हैं। प्रचार के दौरान बंद गाड़ियो से पहुंचने वाले प्रत्याशी दरवाजे-दरवाजे का चक्कर काट रहे हैं। मतदाताओं को देखते ही लोग जाति व बिरादरी की बातें भूल बस पैर ही पकड़ अपने पक्ष में लेने का प्रयास कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger