Ads (728x90)

वीडीओ व बीडीसी पर सांठगांठ का आरोप मढ़ ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष तिवारी)शौचालय मामले में बगैर किसी जांच के कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने से खफा छानबे विकास खण्ड के तिलई मौआर ग्राम प्रधान कबूतरा देवी ने मंगलवार को ग्रामीणों संग जिला मुख्यालय पहुंच धरना प्रदर्शन कर अपनी सफाई दी। जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में ग्राम प्रधान कबूतरा देवी ने कहा कि गांव में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य आपस में नजदीकी रिश्तेदार हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव के लिए 225 शौंचालय के निर्माण के लिए खाते में धन भी आ गया है। ग्राम प्रधान ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष 40 शौचालय का निर्माण भी करा दिया गया है जिसके चेक पर ग्राम पंचायत अधिकारी दस्तखत नहीं बना रहे हैं कहते फिर रहे हैं कि पहले मेरे द्वारा बनवाये गये शौंचालय पर दस्तखत करोगी तब तुम्हारे चेक पर दस्तखत किया जायेगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी बीडीसी सदस्य त्रिलोकी नाथ मिश्र के दबाव में कार्य कर रहे हैं जिससे विकास कार्यो मंे बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम प्रधान ने एडीओ पंचायत छानबे पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी व एडीओ पंचायत आपस में मिल शौचालय निर्माण कार्य समेत अन्य कार्य बीडीसी सदस्य त्रिलोकी नाथ मिश्र से कराना चाहते हैं। जिसको विरोध व मनमानी काटे गये चेक पर दस्तखत न करने पर न सिर्फ गाली गुप्ता दिया जा रहा है बल्कि जान से मारने की धमकी दी जा रही है। डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में ग्राम प्रधान ने उक्त सारे मामले की जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर विनोद कुमार, जयदेवी, मंजू, बुट्टन, बाबूलाल, विजय कुमार, महेश, रामदत्त, अखिलेश, राजू, ताड़कनाथ सिंह, तेजबलि सिंह, पप्पू, रंजन कुमार, मुंशीलाल, लक्ष्मन, रज्जू, जयप्रकाश शुक्ला, राजेश तिवारी, शिवसागर, बलिराज, वंशीधर, चैतूराम, रमेश निषाद, सुरेश, लक्ष्मीनारायण समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger