Ads (728x90)

भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगाया गाली देने का आरोप

मीरजापुर। भाजपा जिलाध्यक्ष पर गाली देने का आरोप लगाने वाले प्रिंस ने अब इस लड़ाई में अपनी मां को भी उतार दिया है। जिसे लेकर तमाम प्रकार के कयासों के साथ तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गई। बताते चले कि पड़री थाना क्षेत्र के चाॅदलेवां कलां गांव निवासी प्रिंस ने भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणी त्रिपाठी तथा जिला महामंत्री रमेश दुबे व कार्यसमिति सदस्य मनोज दुबे पर पिछले दिनों मोबाइल पर हुई वार्ता के दौरान अशब्दों से नवाजे जाने के साथ मां-बहन की गालियां दिए जाने का आरोप लगाया था। मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पिछले कई दिनों से मामले को लेकर मुखर प्रिंस सिंह ने अब इसमें अपनी मां को भी आगे लाकर खड़ा कर दिया है। रविवार को उन्होंने इसी क्रम में अपनी मां बिन्दु सिंह को मीडिया के समक्ष लाया और भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य आरोपी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने बताया किया इस मामले से महिला आयोग सहित अन्य को भी अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी आड़े हाथों लेते हुए अभी तक इस मामले मंे कोई कार्रवाई न कर चुप्पी साधे रखे जाने पर आश्र्चय जताया। दुसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणी त्रिपाठी ने कहा है कि प्रिंस सिंह पार्टी की छवि के विपरीत कार्य करते हुए विपक्षियों के सह पर कार्य कर रहे है और अर्नगल आरोप लगा रहे है। वह एक राजनैतिक साजिश के तहत कार्य कर रहे है। दुसरी ओर इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा छिड़ उठी है। बहरहाल, देखना यह है कि यह मामला आगे क्या गुल खिलाता है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे!
Facebook - https://www.facebook.com/hindustankiaawaznews
Twitter - https://twitter.com/hkanewslive

Post a Comment

Blogger