मीरजापुर(आशीष तिवारी/संतोष गिरि) मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आफिसर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया। फाइन मैच का आयोजन सोमवार को किया गया। फाइनल मैच स्पोर्ट एकादश बनाम पत्रकार एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोटर्स एकादश ने पत्रकार एकादश को 10 रनों से हराकर कब्जा किया। जिसमें उप क्रीडा अधिकारी अभिषेक कुमार, सर्वश्रेष्ठ आल राउण्डर सुरेश को मैन आफ द मैच, नौशाद को वेस्ट बालर, दीपक को वेस्ट फील्डर के खिताब से नवाजा गया। इस मौकेपर तुफैल अहमद, एखलाख अहमद, प्रमोद, जगदीश रावत, अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook