मीरजापुर ( सन्तोष देव गिरि/आशीष कुमार ) यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान के क्रम में शनिवार को नगर के भरूहना चैराहे पर चारपहिया और अन्य लग्जरी वाहनों की चेगिंग करते हुए काली फिल्म लगे वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस के इस अभियान से ऐसे वाहन चालकांे और मालिकों में खलबली मची रही। प्रभावी तरीके से किए जा रहे चेगिंग अभियान से काली फिल्म लगे वाहनों में से कुछ के तो लग्जरी वाहनों से काली फिल्म् उतरवाई गई तो कई ऐसे वाहनों का चालान किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook