मीरजापुर ( आशीष कुमार ) विजयपुरा स्थित मिर्जापुर पब्लिक स्कूल में महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। मंगलवार को मनाये गये कार्यक्रम में जनपद के उच्चाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण की। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अग्नि शमन अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा के साथ ही सौ नम्बर के सीओ एस के वर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर डिप्टी एसपी बृजेश त्रिपाठी, इन्स्पेक्टर राजेश सर्विसलांस प्रभारी, विद्यालय के चेयर मैन बेबी उपाध्याय, प्रबंधक विजय उपाध्याय, अशोक बच्चन, उपाध्यक्ष व प्रिंसपल ए.के. त्रिपाठी के साथ ही विद्यालय परिवार के साथ ही ग्राम समाज के भारी संख्या में बच्चों के अभिभावकगणों के साथ ही सभी छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook