Ads (728x90)

सिटी विकास खण्ड के लच्छापट्टी में मतदाता जागरुता निकालती आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां।
- सिटी विकास खण्ड के लच्छापट्टी गांव में निकाली मतदाता जागरुकता रैली

मीरजापुर ( संतोष गिरी/अशीष तिवारी ) निष्पक्ष मतदान से ही देश में एक स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना होती है। उक्त बातें सिटी विकास खण्ड के लच्छापट्टी गांव शुक्रवार को निकाले गये मतदाता जागरुता रैली को हरी झण्डी दिलखती बाल विकास परियोजनाधिकारी सिटी मीना श्रीवास्तव ने मतदाताओं को सम्बोधित करती बोल रही थी। मतदाता जागरुकता रैली गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्रारम्भ हो गांव के विभिन्न बस्तियों से होकर गुजरा। रैली के दौरान गांव की किशोरियां व महिलाएं हाथो मंे मतदान जागरुकता से सम्बन्धित तख्तियां लिए लोगों का बरबस ध्यान आकर्षित करा रही थी। रैली के दौरान किशोरियां जहां गांव की भीड़भाड़ वाले स्थान पर पहुंच रही थी वहीं तेज नारों के साथ ही पहले मतदान फिर जलपान के नारे लगा रही थीं। ज्ञात हो कि रैली को हरी झण्डी दिखलाने से पहले बाल विकास परियोजनाधिकारी ने उमड़े सभी नये व पुराने मतदाओं से अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान के गिरते स्तर को उपर उठाये जाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग संकल्पित है उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा नैतिक अधिकार है। क्योंकि मतदान से ही एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना होती है। उन्होंने कहा कि कभी किसी के प्रलोभन मंे पड़कर मतदान नहीं करना चाहिए। प्रलोभन में पड़कर मतदान से पांच वर्ष तक पछताने के सिवाय और कुछ भी हासिल नहीं होता। निकाले गये मतदाता जागरुकता रैली के दौरान मीरा सिंह, ललिता, प्रेमलता, समुद्री , श्यामवती, सुनैना देवी, मंजू गुप्ता के साथ ही समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं मौजूद रही। रैली पश्चात बाल विकास परियोजनाधिकारी सिटी द्वारा ईसीसीई का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Post a Comment

Blogger