Ads (728x90)

-बैठक कर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
मीरजापुर। (संतोष गिरी/अशीष तिवारी) मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पुलिस अधिक्षक कलानिधि नैथानी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव में लगाये गए सभी अधिकारी बराकर चक्रमण करने के साथ यह भी देखे की व्यवस्था में कहीं से कोई कमी न रहने पाये। खासकर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सर्तक और सजग होने की बात की कहा सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। फ्लाइंग स्कवायड टीम प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह भ्रमणशील रहकर जगह-जगह वाहनों की सघन जांच करने के साथ संदिग्ध्स वस्तुओं पर भी पैनी नजर रखे, असलहा, पटाखा आदि ना हो ऐसा पाये जाने पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराना सुनिश्चित करें। बैरियरों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है ताकि जहां जुलूस में आने वाले वाहनों को चेक करने के साथ बिना अनुमति के वाहनों को का चालान या सीज कर कार्रवाई करंे। एसपी ने बताया कि बैरियरो पर पर्याप्त पुलिस लगाने के साथ वहां मौजूद अधिकारी अपने पास चालान बुक रखे। नामांकन कक्ष में लगे सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि कक्ष के अंदर किसी भी दशा में अनाधिकृत कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा एक समय में केवल एक ही व्यक्ति कक्ष के अंदर रहेगा। जबकि मुख्यद्वार पर भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया जायेगा जो प्रत्याशी समर्थकों संग अंदर प्रवेश करेगा उन्हें रोका जायेगा। इसी प्रकार यातायात प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को बनाये रखेगें और भ्रमणशील कर कर पार्किग आदि की व्यवस्था पर नजर बनाये रखें। इसी के साथ उन्होंने के्रन हेतु भी निर्देशित किया। कहा कि रोड की पटरियों पर खड़े वाहनों को हटवाया जाय ताकि नामांकन के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित न होने पाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर आशुतोष शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अरविंद मिश्रा, सहित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे। बैठक के पश्चात पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी और जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने पैदल भ्रमण कर बैरिकटिंग , नामांकन स्थल आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

Post a Comment

Blogger