Ads (728x90)

मीरजापुर। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर लगाम कसने व जनपद को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में जिला प्रशासन ने तीन पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। चुनार थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी राजू पुत्र सरजू हरिजन तथा इसी गांव निवासी गुल्लू पुत्र धरमेन्द्र कुमार जो महिला उत्पीड़न के अपराधी है। इसी प्रकार मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा घीसाराम निवासी अनिल पुत्र कॅुवर जो बलत्कार का आरोपी है पर गुण्डा एक्ट की भी कार्यवाही की गयी है।

Post a Comment

Blogger