दो चक्रव्यूह तोड़ कलेक्ट्रेट परिसर तक घूसे लोग
मीरजापुर। विधान सभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भले ही चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात हो कड़ी निगरानी में लगी रही पर अंतिम दिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बतलाते हुए अनाधिकृतरुप से सुरक्षा द्वारा डाक एक नहीं तीन-चार की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट परिसर में जा पहंुचे। जबकि वे न तो प्रत्याशी थे और न ही प्रस्तावक। हुआ यह कि मड़िहान प्रेक्षक जिस समय कक्ष मंे बैठ जांच कर रहे थे उसी दौरान तीन-चार की संख्या में लोग अनाधिकृतरुप से परिसर में टहल रहे थे। जैसे ही पुलिस को भनक लगी तत्काल ऐसे लोगों को बाहर निकाला गया। आश्चर्य इस बात का है कि परिसर में प्रवेश करने के दौरान पत्रकारों को भी जांच प्रक्रिया के नाम पर जलील किया जाता रहा। अब प्रश्न यह उठ रहा है कि आखिर अनाधिकृत लोग घूसे भी तो कैसे। जबकि मीरजापुर नगर, मड़िहान व छानबे विधान सभा के लिए हो रहे नामांकन कक्ष परिसर तक पहंुचने के लिए प्रथम गेट के साथ ही एक रास्ता मेंटल डिटेक्कटर से होकर गुजरता है। जबकि सुरक्षा के नाम पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही थानों के थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
मीरजापुर। विधान सभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भले ही चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात हो कड़ी निगरानी में लगी रही पर अंतिम दिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बतलाते हुए अनाधिकृतरुप से सुरक्षा द्वारा डाक एक नहीं तीन-चार की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट परिसर में जा पहंुचे। जबकि वे न तो प्रत्याशी थे और न ही प्रस्तावक। हुआ यह कि मड़िहान प्रेक्षक जिस समय कक्ष मंे बैठ जांच कर रहे थे उसी दौरान तीन-चार की संख्या में लोग अनाधिकृतरुप से परिसर में टहल रहे थे। जैसे ही पुलिस को भनक लगी तत्काल ऐसे लोगों को बाहर निकाला गया। आश्चर्य इस बात का है कि परिसर में प्रवेश करने के दौरान पत्रकारों को भी जांच प्रक्रिया के नाम पर जलील किया जाता रहा। अब प्रश्न यह उठ रहा है कि आखिर अनाधिकृत लोग घूसे भी तो कैसे। जबकि मीरजापुर नगर, मड़िहान व छानबे विधान सभा के लिए हो रहे नामांकन कक्ष परिसर तक पहंुचने के लिए प्रथम गेट के साथ ही एक रास्ता मेंटल डिटेक्कटर से होकर गुजरता है। जबकि सुरक्षा के नाम पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही थानों के थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------
"हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती
चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है, वह किसी भी पार्टी से हो, वह अपने प्रचार की जानकारी व फोटो
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
बेब न्यूज़ हिन्दुस्तान की आवाज के
hindustankiaawaz.in@gmail.com
presshindustan@gmail.com
इस ईमेल आय डी पर भेजे, उम्मीदवारों के प्रचार की जानकारी मुफ्त में प्रकाशित किया जायेगा
महत्व की सूचना - उम्मीदवारों ने यदि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार पर निचले स्तर पर टिका किया, तो वह समाचार प्रकाशित नही की जाएगी, हिन्दुस्तान की आवाज में पेड़ न्यूज़ स्वीकारी नही जाती, यह सभी ध्यान दे.
मोहम्मद मुकीम शेख
संपादक - 9869402786
Post a Comment
Blogger Facebook