Ads (728x90)

मीरजापुर ( सन्तोष देव गिरि/आशीष कुमार ) बीती शाम विंध्याचल स्थित शेर कोठी पहुंचे नमामि गंगे के मुख्य सलाहकार पूर्व एडीजे भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश के रामनारायण सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर शेर कोठी में पहले से मौजूद कई संस्था के लोगों ने पहुंचते ही फूल व मालाओं से लाद दिया गया। श्री सिंह सबसे पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन व पूजन किया। तत्पश्चात शेरकोठी प्रांगण में गंगा स्वच्छता अभियान पर सम्बोधित करते कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए सभी को आगे आना होगा तभी हमारी गंगा अविरल होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य किसी एक के बस का नहीं। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प के साथ इस कार्य को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे रहने वालों को सिर्फ अपना घर ही नहीं बल्कि पास-पड़ोस को भी साफ व सुथरा रखना होगा। उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे स्थित बस्तियों की साफ-सफाई पर बल देना होगा। इस अवसर पर विंध्य सेवा मंच के महासचिव रतन कुमार मिश्र, त्रियोगी नारायण मिश्र ने संयुक्तरुप से मुख्य सलाहकार को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुन्नु काजी, सचिव रामानन्द तिवारी, जितेन्द्र मिश्र, तेजन गिरी, संदीप पहलवान, मोनू श्रीमाली, प्रशांत समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger