स्कार्पियो सवार खनन माफियाओं ने धावा बोल छुड़ाया अवैध बोल्डर लदा टैªक्टर
छानबे ( संतोष देव/आशीष कुमार तिवारी ) क्षेत्र में खनन माफिया पूरी तरह निर्भिक होकर बे-धड़क अपना कार्य कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर वन दरोगा वीरेन्द्र यादव को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मटना में एक टैªक्टर अवैध बोल्डर खनन कर ले जाया जा रहा है। मिली इस सूचना पर वन दरोगा मय दलबल मौके पर जा धमके। चालक से कागजात मांगा तो वह न सिर्फ आनाकानी करने लगा बल्कि अपने मालिकान को दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करते हुए हेकड़ी दिखलाने लगा। जब टैªक्टर चालक को वन विभाग की टीम वन रेंज कार्यालय लेकर जाने को हुए थे कि तब तक टैªक्टर मालिक व कुछ खनन माफिया स्कार्पियो पर सवार हो मौके पर जा धमके। बताया जाता है कि उक्त वन दरोगा को न सिर्फ डराया व धमकाया बल्कि गिरप्त में आये टैªक्टर को छुड़ा लेकर चंपत हो गये। मामले की सूचना वन दरोगा द्वारा रेंजर पी.सी. सिंह, एसडीओ वन विभाग रामजी राय को देने के साथ ही 100 नम्बर पर भी डायल कर उक्त मामले की जानकारी प्रदान की गयी। बावजूद इसके मौके पर पुलिस न पहंुच सकी जिससे खनन माफिया अवैध बोल्डर लेकर जाने में जहां सफल रहे वहीं इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। खनन माफियाओं के इस कृत्य से अवगत होने के बाद एसडीओ ने वन दरोगा को सम्बन्धित थाने में मुकदमा कायम कराये जाने का निर्देश दिया।
छानबे ( संतोष देव/आशीष कुमार तिवारी ) क्षेत्र में खनन माफिया पूरी तरह निर्भिक होकर बे-धड़क अपना कार्य कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर वन दरोगा वीरेन्द्र यादव को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मटना में एक टैªक्टर अवैध बोल्डर खनन कर ले जाया जा रहा है। मिली इस सूचना पर वन दरोगा मय दलबल मौके पर जा धमके। चालक से कागजात मांगा तो वह न सिर्फ आनाकानी करने लगा बल्कि अपने मालिकान को दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करते हुए हेकड़ी दिखलाने लगा। जब टैªक्टर चालक को वन विभाग की टीम वन रेंज कार्यालय लेकर जाने को हुए थे कि तब तक टैªक्टर मालिक व कुछ खनन माफिया स्कार्पियो पर सवार हो मौके पर जा धमके। बताया जाता है कि उक्त वन दरोगा को न सिर्फ डराया व धमकाया बल्कि गिरप्त में आये टैªक्टर को छुड़ा लेकर चंपत हो गये। मामले की सूचना वन दरोगा द्वारा रेंजर पी.सी. सिंह, एसडीओ वन विभाग रामजी राय को देने के साथ ही 100 नम्बर पर भी डायल कर उक्त मामले की जानकारी प्रदान की गयी। बावजूद इसके मौके पर पुलिस न पहंुच सकी जिससे खनन माफिया अवैध बोल्डर लेकर जाने में जहां सफल रहे वहीं इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। खनन माफियाओं के इस कृत्य से अवगत होने के बाद एसडीओ ने वन दरोगा को सम्बन्धित थाने में मुकदमा कायम कराये जाने का निर्देश दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook