Ads (728x90)

मीरजापुर। (अशीष तिवारी)  मझवां विधान सभा से हमारे परिवार का पुराना रिश्ता है। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास व उम्मीद के सहारे मझवां से मौका दिया यदि कार्यकर्ताओं का सहयोग व विश्वास प्राप्त हुआ तो मझवां को घर जैसा बना कर रखूंगी। उक्त बातें बुधवार को खबर विजन टीम से हुई मुलाकात के दौरान मझवां विधान सभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारी गयी बतौर प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य ने व्यक्त की। श्रीमती मौर्य ने कहा कि मझवां के  प्रत्येक क्षेत्रों से परिचित हूं यहां की बदहाली खुद भ्रमण कर देखी हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सिर्फ आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाया कि यदि मझवां का सेवा करने का मौका मिला तो घर जैसा संवारने के साथ ही एक-एक पदाधिकारियों व  कार्यकर्ताओं के विश्वास  पर खरा उतरा जायेगा।

Post a Comment

Blogger