मीरजापुर ( संतोष गिरी/अशीष तिवारी ) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये मतदाता जागरुकता के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरुक कर करेगा। मतदाता एक्सप्रेस वाहन में भारत निर्वाचन आयोग के आइकन अवस्थी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मिर्जापुर द्वारा नामित आइकन लोक गायिका ऊषा गुप्ता के द्वारा मतदाता जागरुकता पर गायी गीत के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बीएलजे इण्टरमीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो नेय नवयुवक मतदाता बने हैं, वे अपने पास पड़ोस वालों को वोट करने के लिए उत्साह लाये। उन्होंने कहा कि अपने मत का प्रयोग करने के लिए तथा उसमें जागरुकता लाने के उपस्थित सभी मतदाताओं से अपेक्षा किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को ज्यादा वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रधानाध्यापक अपने से संबंधित विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में गोष्ठी के माध्यम से मतदाता बने छात्र एवं छात्राओं को उनके मतदान से होने वाले अच्छे कार्य के बारे जानकारी तथा उनके वोट से एक अच्छे लोकतंत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जनपद में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हांकित किया गया है, जो इस बार अपने मत का प्रयोग करके अच्छी सरकार चुनेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने जोर दिया है कि दिव्यांग मतदाताओं का वोट शत्-प्रतिशत् पड़े। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनके बूथ पर उनके मत का प्रयोग करने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया हैं। कंचन वर्मा ने उक्त समारोह में कहा कि एक कदम विकास की ओर ले जाने के लिए शत्-प्रतिशत् मतदान कराना होगा, जिससे देश व प्रदेश का विकास होगा तथा अपने मत से सही सरकार चुनने का मौका है। उन्होंने कहा कि सब बाधायें पार करके वोट करें अबकी बार। उन्होंने कहा कि इस बार जनपद में शत्-प्रतिशत् मतदान हो जिस प्रकार रंगोली के माध्यम से जनपद का नाम पूरे विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित किया हैं। उसी प्रकार वोट के शत्-प्रतिशत् मतदान पड़ जाने से जनपद का नाम विश्व में रिकार्ड बनाये। जिलाधिकारी ने ठाना है कि जनपद में शत्-प्रतिशत् वोट दिलाना है। उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों व छात्र-छात्राओं से अपील किया कि अपने आस-पास के लोगों को वोट डालने तथा अपने मत का शत्-प्रतिशत् प्रयोग करके अपनी मन-पसन्द की सरकार बनाये। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म को छोड़कर मतदान करें और अच्छे उम्मीदवार को चुनें। उन्होंने कहा कि स्कूल घरों में सभी को बताया जाये कि 8 मार्च 2017 को मतदान होना है तथा सभी को मतदान करना है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने घर के लोगों को जागरुक करें, कि कोई भी व्यक्ति मतदान करने से छुट न जाये। इसी प्रकार विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता पर स्लोगन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द्र यादव व छात्र-छात्राएं आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook