Ads (728x90)

एक साथ हुई चोरी से बाजारवासियों में हड़कंप

मीरजापुर। (संतोष देव गिरि/आशीष कुमार तिवारी) जिले के जिगना थाना क्षेत्र के नर्रोइया बाजार में बीती रात दो दुकानों का शटर चाड़ एक साथ हुई चोरी से बाजारवासियों में हड़कंप मच गया है। सुबह जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी। घटना के बारे में बताया जाता है कि संजय दुबे पुत्र कमलाशंकर दुबे निवासी गंगापुर नर्रोइया बाजार में जहां हार्डवेयर की दुकान खोल रखी थी वहीं चंद दूरी पर ही शिवराम उर्फ रज्जन बिन्द पुत्र श्यामलाल निवासी भारतगंज निवासी इलाहाबाद बाजार में किराये का मकान ले श्याम ज्वेलर्स दुकान खोल रखा था। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात दोनो दुकानदार प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे कि इसी बीच रात मौका पाकर चोरों ने हार्डवेयर की दुकान से जहां पच्चीस हजार रुपये नगदी, कागजात के साथ दो अदद समरर्सिबल व पेंट उठा ले गये वहीं ज्वेलर्स की दुकान से ढाई किलोग्राम चांदी व दस ग्राम सोने के बने जेवर व बारह हजार नगदी समेट चलता बने। चोरी की भनक आसपास वालों को न लगी। घटना की जानकारी भोर में मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने जब दुकान का शटर जमीन से थोड़ा उपर उठा देखा तो वे सन्न रह गये। दूरभाष पर सम्बन्धित दुकानदारों को चोरी की जानकारी प्रदान की गयी। जानकारी पर जहां दुकान स्वामी मौके पर जा पहंुचे वहीं जिगना पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी। बाजार में एक साथ दो दुकानों में हुई चोरी से बाजारवासियों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा।

Post a Comment

Blogger