Ads (728x90)

मुंबई,(संवाददाता): मानखुर्द  इंदिरानगर में सार्वजनिक शौचालय की टँकी फुटने से हुई दुर्घटना में तीन लोगो की  दुर्देवी मृत्यू हुई. मानखुर्द मंडाला के इंदिरानगर में म्हाडा द्वारा सार्वजनिक शौचालय गया था और उसका रख रखाव और मरम्मत के लिए भारती फाउंडेशन को दिया गया था. परंतु आज सुबह ८ बजकर ४८  मिनिटपर यह शौचालय की टँकी में  अचानक स्फोट होने से वहा शौच के लिए गए तीन लोग टँकी में गिरने वह जखमी हुवे. इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर  अग्निशमन दल के जवान पहुचे. उस समय वहा उपस्थित लोगो ने टँकी में ५ लोग गिरे है बताया . लेकिन खोजते समय ३ लोग मिले और उन्हें  उपचार के लिए राजावाडी अस्पताल भेजा गया . मात्र राजावाडी अस्पताल रुग पहुचने के पहले ही दुर्देवी घटना में उनकी मृत्यू हो गयी यह वहा के डॉक्टरांनी घोषित किया. इस दुर्घटना  हरीश टिकेकर (४२), दिनेश राजभवन शहा (४०) व महंमद अशरफी शब्बीर अन्सारी (४५) यह मृत व्यक्तींयो का नाम है. इस दुर्देवी घटना के कारण परिसर में संताप व्याप्त है इस मामले में पुलिस अधिकारी जाच कर रहे है.  

Post a Comment

Blogger