Ads (728x90)

मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) शिवसेना के लालबाग परेल के लोकप्रिय नगरसेवक नाना आबोले व उनकी पत्नी तेजस्वीनी आंबोले तथा शिवाजीनगर मानखुर्द विभाग के आम नगरसेवक के तौर पर पहचाने जाने वाले बबलू पांचाळ व उनकी पत्नी अनिता पांचाळ और महापालिका सभागृह नेता जिहोने अच्छा काम किया ऐसे प्रभाकर शिंदे ने आज उनके कार्यकर्ताओ के साथ मुंबई भाजपा के अध्‍यक्ष विधायक अॅड आशिष शेलार के उपस्थीती में भाजपा में प्रवेश किया.

भाजपा ने मुंबई महापालिका के लिए पारदर्शी कारभार का अजेंडा हाथ लिया है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस राज्य में जो विकास कार्य कर रहे है उस विकास कार्य में हमारा सहभाग हो इसके लिए हम भाजपा में प्रवेश कर रहे है यह कहते हुवे आज दादर स्थित वसंत स्मृती में हुवे कार्यक्रम में दो वर्तमान नगरसेवक, उनकी पत्नी और पूर्व सभागृह नेता प्रभाकर शिंदे ने पार्टी में प्रवेश किया. हम विकास के एजेंडे के लिए भाजपा शामिल हुवे प्रचार के दरम्यान अधिक कहेगे यह सुचना वक्तव्य करते हुवे प्रभाकर शिंदे ने पार्टी में प्रवेश किया. नाना आंबोले ने कहा की, मै सर्वसामान्य व्यक्तियों के लिए वॉर्ड के भीतर ही नही उसके बाहर भी पिछले अनेक वर्ष से काम कर रहा हु. मुझे राजनीती से ज्यादा समाजसेवा का काम करना पसंद है. मै जनता का सेवक हु. भाजपा यही बेहतर कार्य को लेकर जनता की सेवा कर रही है इसलिए मै पार्टी में प्रवेश कर रहा हु. पांचाळ ने कहा की, मै एक सामान्य कार्यकर्ता हु और पिछले पाच वर्ष नगरसेवक चुनकर आने के बाद मेरे विभाग के नागरिकों के लिए काम किया है लेकिन मेरे विभाग के सांसद को कार्यकर्ताओ से अधिक उनका परिवार महत्व का लगता है इसलिए मैं मेरी पार्टी छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया हु. इन तीनो के शाथ उनके कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुवे मुंबई भाजपा के अध्‍यक्ष विधायक अॅड आशिष शेलार ने कहा की, विकास के लिए भाजपा काम कर रही है इसलिए भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओ का मैं स्वागत करता हु जिसकी वजह यह है कि यह पार्टी किसी एक परिवार की नही है. प्रभाकर शिंदें जैसे महापालिका के अनुभवी रहे और प्रभावी वक्ता के रूप में पहचाने जाने वाले और नाना आंबोलें जैसे कार्यसम्राट नगरसेवक के तौर पर नागरिको में लोकप्रिय रहने वाले पांचाळ जैसे आम नागरिकों में लोकप्रिय रहने वाले कार्यकर्ता भाजपा के पारदर्शी अजेंडा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व पर विश्वास रखकर हमारे साथ आरहे है. इनका मुझे स्वागत करते हुवे आनंद हो रहा है.बबलू पांचाळ के साथ शिवसेना संपर्क प्रमूख जगजीवन पाटील, युवासेना शाखाधिकारी विजय प्रकाश भोईर,विभाग प्रमुख मधुकर चव्हाण, उपशाखाप्रमुख मोहन पाटील, प्रकाश भोईर,दिलीप शिंदे, मनोहर वैती, मोहसीन अली रशीदी, सुधाकर पाटील, महेश कदम , कार्यालय प्रमुख मेघनाथ नाईक, मोरेश्वर तांडेल, महिला शाखा संघटक संगिता तेटमे, उपशाखा प्रमुख प्रदिप हरम, प्रशांत व्हलम, सतीश वायदंडे, माथाडी कामगारसेना प्रमुख सुरेश तोडकर, योगेश गर्जे, हरिदास बंडगर, नितीन वायभासे, शिवाजी झोरे आदी कार्यकर्ताओ ने भी पार्टी में प्रवेश किया. उक्त अवसर पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता माधव भांडारी उपस्थीत थे.

Post a Comment

Blogger