Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन)शहर में यातायात बाधित समस्याओं का समाधान करने के लिए भिवंडी मनपा क्षेत्र के दांडेकर कंपनी से साईबाबा मंदिर तक कल्याण रोड स्थित एमएमआरडीए की द्वारा उडान पुल निर्माण करने के लिए शासन ने स्वीकृति दी है जिसके आधार पर एमएमआरडीए प्रशासन द्वारा उक्त उडान पुल का निर्माण कार्य जारी है जिसका क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया है। परंतु उक्त निर्माणाधीन उडान पुल पर अनावश्यक रूप से नीचे उतरने के लिए आसबीबी मस्जिद से पूर्व तथा नगीना मस्जिद व अप्सरा सिनेमा बाबला कंपाउंड मोड पर रेम्प बनाने का निर्णय कुछ सफेद पोश नेताओं के आदेशानुसार ठेकेदार द्वारा लिया गया है, यह रेम्प कार्य जैसे ही शुरू हुआ इसका कल्याण रोड व्यापारी व रहिवासी संघर्ष समिति के तत्वावधान में कल्याण रोड के व्यापारी एक जुट होकर आज एक दिवसीय व्यापार बंद करके अप्सरा सिनेमा ग्राउंड से मनपा मुख्यालय तक विशाल मोर्चा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मनपा मुख्यालय के सामने मोर्चे को संबोधित करते हुए राम हरीश्चंद्र लाहारे तथा शादाब उस्मानी ने कहा कि उक्त निर्माणाधीन उडान पुल प्राधिकरण मे रेम्प बनाने के लिए भिवंडी मनपा ने अनुमति नहीं दी है परंतु उक्त रेम्प निर्माण कार्य ठेकेदारों व कुछ सफेद पोश नेताओं की मिलीभगत से निर्मित करने के लिए प्रारूप किया गया है जिसका कल्याण रोड क्षेत्र के व्यापारियों ने कडा विरोध जताते हुए आज मनपा प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन किया। मनपा प्रशासन को 9 सूत्रीय ज्ञापन देकर मांग की है कि उक्त निर्माणाधीन
उडान पुल पर रेम्प नहीं चाहिए, एमएमआरडीए द्वारा निर्मित के आय व्यय का विवरण तथा नक्शे को तत्काल प्रदर्शित करें, उडान पुल के नीचे सौंदर्यीकरण करें, शहर से सटे एक रिंग निर्माण किया जाए, मैट्रो प्रकल्प रिंग रोड से सटा हुआ तथा भूमिगत हो, कल्याण रोड स्थित जिनकी दुकानों को रूंद्रीकरण के लिए तोडा गया है उन्हें मुआवजा दिया जाए, रास्ते के अतिक्रमण को हटाने के लिए मनपा की यंत्रणा सक्रिय रूप से कार्य करे, शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा फ्लेक्सिबल बोर्ड लगाया जाए। उक्त प्रकार की मांग कल्याण रोड व्यापारी रहिवासी संघर्ष समिति ने मनपा प्रशासन से की है अन्यथा व्यापारी आमरण अनशन करेंगे। उक्त अवसर पर राम लाहारे, शादाब उस्मानी, यूसुफ शोलापुरकर, सुधाकर आंचल, अमीन खान, जब्बार शेख, स्वप्निल शिंदे, भोलानाथ गुप्ता, चंद्रभान यादव, सुभाष गुप्ता, नईम खान, नवीद खान, बाबु भाई पटेल, आदि सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।

Post a Comment

Blogger