पिंकी हाथगाडी पर फ्रुट विक्रेता श्यामलाल (राजाभाई ) की लडकी थी जो कक्षा आठवीं से आज तक प्रथम क्रमांक से उत्तीर्ण होते आई है .उक्त आत्महत्या का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है इसकी विस्तृत जांच पुउनि मारुती कारवार कर रहे हैं। इसी प्रकार दूसरी घटना नारपोली क्षेत्र के साठेनगर स्थित की नवविवाहीता वर्षा रमेशकुमार चौधरी ( 20) ने स्वयं अपने शरीर पर रॉकेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है .उसके पती रमेशकुमार उर्फ रॉकी के साथ झगडा हुआ था जिससे क्षुब्ध होकर स्वयं आग लगाकर आत्महत्या कर ली है .उक्त आत्महत्या का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन दर्ज कर लिया है तथा इसकी विस्तृत जांच कर रही है
कॉलेज छात्रा सहित नवविवाहिता ने की आत्महत्या।
पिंकी हाथगाडी पर फ्रुट विक्रेता श्यामलाल (राजाभाई ) की लडकी थी जो कक्षा आठवीं से आज तक प्रथम क्रमांक से उत्तीर्ण होते आई है .उक्त आत्महत्या का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है इसकी विस्तृत जांच पुउनि मारुती कारवार कर रहे हैं। इसी प्रकार दूसरी घटना नारपोली क्षेत्र के साठेनगर स्थित की नवविवाहीता वर्षा रमेशकुमार चौधरी ( 20) ने स्वयं अपने शरीर पर रॉकेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है .उसके पती रमेशकुमार उर्फ रॉकी के साथ झगडा हुआ था जिससे क्षुब्ध होकर स्वयं आग लगाकर आत्महत्या कर ली है .उक्त आत्महत्या का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन दर्ज कर लिया है तथा इसकी विस्तृत जांच कर रही है
Post a Comment
Blogger Facebook