भिवंडी( एम हुसेन) भिवंडी के जी एम मोमिन कॉलेज की छात्रा विष पीकर तथा नवविवाहिता ने स्वय को आग लगाकर आत्महत्या करने का का मामला प्रकाश में आया है इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बतादे कि दो अलग अलग घटना शुक्रवार को घटित हुई है, पहली घटना पिंकी श्यामलाल जैस्वाल (18 निवासी अजयनगर ) जो विषारी औषध पीकर आत्महत्या करने वाली कॉलेज छात्रा का नाम है .यह शहर के प्रसिद्ध जी.एम. मोमिन वुमेन्स कॉलेज में एसवायबीएस्सी की छात्रा थी .उसकी उच्च शिक्षण ग्रहण कर प्रशासकीय सेवा करने की इच्छा थी .परंतु उसकी रिश्तेदार से विवाह करने के लिए परिवार वाले दबाव बना रहे थे जिसकारण उसने शुक्रवार को दोपहर का भोजन सेवन करने के बाद विषारी औषध का सेवन कर ली उसके मुंह से फेस बाहर निकला और वह बेशुद्ध पड गई .इस घटना की जानकारी परिजनों को जैसे ही हुई यह लोग तुरंत उपचार हेतु निजी सिराज अस्पताल में भर्ती कराए . जहां उपचार के समय सायंकाल 6 .30 बजे के समय पिंकी की मृत्यु हो गई.
पिंकी हाथगाडी पर फ्रुट विक्रेता श्यामलाल (राजाभाई ) की लडकी थी जो कक्षा आठवीं से आज तक प्रथम क्रमांक से उत्तीर्ण होते आई है .उक्त आत्महत्या का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है इसकी विस्तृत जांच पुउनि मारुती कारवार कर रहे हैं। इसी प्रकार दूसरी घटना नारपोली क्षेत्र के साठेनगर स्थित की नवविवाहीता वर्षा रमेशकुमार चौधरी ( 20) ने स्वयं अपने शरीर पर रॉकेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है .उसके पती रमेशकुमार उर्फ रॉकी के साथ झगडा हुआ था जिससे क्षुब्ध होकर स्वयं आग लगाकर आत्महत्या कर ली है .उक्त आत्महत्या का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन दर्ज कर लिया है तथा इसकी विस्तृत जांच कर रही है
पिंकी हाथगाडी पर फ्रुट विक्रेता श्यामलाल (राजाभाई ) की लडकी थी जो कक्षा आठवीं से आज तक प्रथम क्रमांक से उत्तीर्ण होते आई है .उक्त आत्महत्या का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है इसकी विस्तृत जांच पुउनि मारुती कारवार कर रहे हैं। इसी प्रकार दूसरी घटना नारपोली क्षेत्र के साठेनगर स्थित की नवविवाहीता वर्षा रमेशकुमार चौधरी ( 20) ने स्वयं अपने शरीर पर रॉकेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है .उसके पती रमेशकुमार उर्फ रॉकी के साथ झगडा हुआ था जिससे क्षुब्ध होकर स्वयं आग लगाकर आत्महत्या कर ली है .उक्त आत्महत्या का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन दर्ज कर लिया है तथा इसकी विस्तृत जांच कर रही है
Post a Comment
Blogger Facebook