Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी तालुका के दापोडा ग्रामपंचायत क्षेत्र में प्लास्टिक दाना से मोती बनाने के कारखाने में रविवार को भीषण आग लग गई थी जिसमें तीन महिला व एक पुरुष मजदूर मृत्यू हो गई थी. इस दुखद घटना से क्षुब्ध होकर रिश्तेदारों ने कंपनी मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की तथा तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है, इस मांग को लेकर मृतकों के रिश्तेदारों ने नारपोली पुलिस स्टेशन का घेराव किया, "इनकी मांग थी कि जब तक मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया जाता उस समय तक हम मृतदेह नहीं लेंगे .
इस भीषण आगजनी में जलकर मृत्यु होने वाली सारिका अनंत दासरी (४५) निर्मला मधुकर जाधव (३५) अनुराधा ज्ञानेश्वर निंबोले (२७) व मनोज यादव (२०) नामक मजदूरों की दुर्दैवी मृत्यू हो गई है .घटना घटित हुए चोबीस घंटा होने के बावजूद नारपोली पुलिस स्टेशन ने संबंधित कारखाना मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया है।

उक्त मृतकों में तीन मृतक महिला हैं जो वडार समाज की है इसकी जानकारी मिलते ही वडार समाज के नेता शिवसेना उपनेता विजय चौघुले , बहुजन विकास आघाडी भटक्या विमुक्त समाज मोर्चा के पालघर जिला के अध्यक्ष वामन शेलके , वडार समाज संघ के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष कैलास भाऊ पवार ने नारपोली पुलिस स्टेशन पहुंचे और मृतकों के रिश्तेदारों भेंट कर इन्हें सांत्वना दिया और इन्हें आश्वासन दिया कि न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। .

इस प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अरुण घाग ने जानकारी देते हुए कहा कि कारखाना का किसी प्रकार का कोई परमीशन नहीं है और उक्त स्थान पर कवैध रूप से प्लास्टिक मणी बनाने का काम शुरू था . इसलिए औद्योगिक सुरक्षा विभागा द्वारा जांच कर कारखाना मालिक अजय देढिया वर मामला दर्ज किया जाएगा।
विजय चौघुले [ वडार समाज नेता ] ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है , हमारे समाज के कार्यकर्ता द्वारा उक्त घटने की जानकारी मिलते ही मै स्वयं भिवंडी पहुंचा हूं . वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश जाधव के साथ चर्चा कर कारखाना मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज करने बाबत व मजदूरों को तत्काल आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए विशेष ध्यान केंद्रित कराया गया है परंतु जब तक हमारे समाज के गरीब मजदूरी करने वाली महिला के परिजन को न्याय नहीं मिल जाता तब तक मृतदेह नहीं लिया जाएगा यदि आवश्यकता हुई तो मृतदेह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रखकर आंदोलन करेंगे ।

Post a Comment

Blogger