Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी तालुका कृषी उत्पन्न बाजार समिति के संचालक मंडल चुनाव पार्श्वभूमी पर दापोडा क्षेत्र के कृष्णा कॉम्प्लेक्स स्थित तालुका के शिवसेना शाखा प्रमुख ,उपशाखाप्रमुख,ग्रामपंचायत सरपंच,सदस्य,व सेवा सोसायटी के चेयरमैन रमन एवं सभासद ,भाविसेना महिला आघाडी सेना,युवासेना व शिवसेना कार्यकर्ता व कृषी उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में खडे महाआघाडी उम्मीदवारों का प्रचार्थ मंगलवारी सुबह सम्मेलन का आयोजन किया गया है .उक्त अवसर पर सम्मेलन का मार्गदर्शन करने के लिए भारतीय कामगार सेना के पूर्व प्रमुख सचिव कृष्णकांत कोडलेकर ,विधायक शांताराम मोरे,शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले, देवानंद थले ,कुंदन पाटिल ,मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष देवराज म्हात्रे ,राष्ट्रवादी के उपाध्यक्ष इरफान भुरे ,श्रमजीवी संघटना के बालाराम भोईर,इंद्रपाल तरे आदि मान्यवर उपस्थित थे .उक्त अवसर पर ठाणे जिला (ग्रा.) शिवसेना संपर्क प्रमुख सुरेश (बाल्या मामा ) म्हात्रे ने कहा कि कृषि उत्पन्न बाजार धधप्रसमिति हेतु शिवसेना महायुती बनी थो ॉतळागाळातील माझे शिवसैनिक कृषि बाजार समिति पर भगवा झंडा लहराकर भाजपा को सबक सिखाए बगैर नहीं रहेंगे। इस समय सत्तारूढ भाजपा के विरुद्ध शिवसेना प्रणित सर्वपक्षीय महाआघाडी चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें १७ स्थानों के लिए ३९ उम्मीदवारों के दरम्यान चुनाव होने वाला है .भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति संचालक मंडल का पंच वर्षीय चुनाव आगामी १४ फरवरी को मतदान होने वाला है .शिवसेना प्रणित सर्वपक्षीय महाआघाडी ने सीटी चुनाव चिन्ह लिया है . यह चुनाव भाजपा सासद कपिल पाटिल के विरुद्ध ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख प्रकाश पाटिल की प्रतिष्ठा मानकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिवसेना,मनसे,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ,काँग्रेस ,श्रमजीवी संघटना सहित महासभा डी में सहभागी पार्टी के पदाधिकारियों ने जोरशोर से प्रचार शुरू कर दिया है।

Post a Comment

Blogger