नालासोपारा (आर आर सिंह )नालासोपारा रेलवे स्टेसन पर रात की ड्यूटी पर तैनात पुलिस हवलदार ऐलहे अपनी ड्यूटी कर रहे थे । नालासोपारा रेलवे ब्रिज पर कुछ लोग का आपस में झगड़ रहे थे । पुलिस ने उन लोगो को कहाँ की तुम लोग यहाँ से बाहर जाओ इतना बोलने पर शराब के नशे ये लोग पुलिस कर्मचारी से झगड़ने लगे पुलिस वाले को गाली गलौज देकर धक्का मुक्की किया । कुछ ही देर बार दो लोग आये और पुलिस को धक्का देकर ब्रिज के सीढ़ी से धक्का देकर निचे गिरा दिया । पुलिस सूर्यकान्त ऐलहे {४९} को अस्पताल में भर्ती किया गया है । वसई लोहामार्ग पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी के ऊपर हमला करने का मामला दर्ज करके दो आरोपी सलीम शेख और राजेश देवगढ़ी {३२ }को गिरफ्तार किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook