चोरों को पकड़ने में असफल साबित हो रही है पुलिस।
भिवंडी( एम हुसेन) शहर के मूनीसूरत कंपाउंड में स्थित दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट कार्यालय है जिसमें पंजाब से आए एक ट्रक की तालपत्री काक कर उसमें से 29 कपड़े का बंडल गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।जिसकी कीमत पांच लाख रुपया बताया जाता है।इस चोरी की घटना को दर्ज कराने के लिए ट्रांसपोर्टर लगातार तीन दिन तक वसई व भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन का चक्कर काटते रहे।अंतत तीन दिन बाद नारपोली पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया परंतु आरोपियो को पकड़ने व माल बरामद करने में पुलिस पूरी तरह असफल साबित हो रही है।इस चोरी के घटना के बाद ट्रांसपोर्टरों में भय व्याप्त है व असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि भिवंडी के अंजुरफाटा स्थित मुनीसूरत कंपाउंड में स्थित दिल्ली पंजाब गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट का पी बी 08 सीपी -9172 नंबर का ट्रक पंजाब से इसी ब्रांच से 27 जनवरी को 16 टन माल लेकर भिवंडी के लिए निकला था ।जिसमे 10 टन मशीन के साथ गणपति इम्ब्रोडरी का 151 कपड़े का बंडल लेकर निकला। तीन दिन लगातार दिन रात गाड़ी चलाने के बाद जब गाड़ी अहमदाबाद हाइवे स्थित वसई क्षेत्र के गैलेक्सी होटल के सामने पहुची तो ट्रक चालक सतराम सिंह को नींद आने लगी।जिसके बाद चालक ने ट्रक को रात दो बजे होटल के दूसरी तरफ पार्क करके सो गया।चार घंटे सोने के बाद वह पुनः उठा और गाड़ी स्टार्ट कर भिवंडी अपने गंतव्य पर सुबह 7.30बजे पंहुचा।जब गाड़ी ट्रांसपोर्ट के लोग खाली करने गए तो देखा कि गाड़ी के तालपत्री को काटकर ट्रक में से 29 कपड़े का बंडल चोरी हो गया है।उक्त कपड़े का बंडल इंग्लैंड जाने वाला था।जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपया है।ट्रांसपोर्ट के लोग इसकी शिकायत दर्ज कराने उसी दिन भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन गए लेकिन पुलिस ने यह कह कर मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया कि जहां पर चोरी हुई है केस वही पर दर्ज होगा।इसके बाद ट्रांसपोर्ट के लोग केस दर्ज कराने वसई के वालीव पुलिस स्टेशन गए लेकिन वहां पर भी केस दर्ज करने से इनकार कर ट्रांसपोर्ट के लोगों से यह कह कर वापिस भेज दिया कि जहां पर चोरी की जानकारी हुई केस वहा दर्ज कराए।दो दिन तक दोनों पुलिस स्टेशनों का चक्कर काटने व काफी जद्दोजहद के बाद उच्च अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार तीन फरवरी को ट्रांसपोर्ट के मैनेजर रामराज शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया।मामले की जांच हेडकांस्टेबल गवली कर रहे है।
ज्ञात हो कि भिवंडी के अंजुरफाटा स्थित मुनीसूरत कंपाउंड में स्थित दिल्ली पंजाब गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट का पी बी 08 सीपी -9172 नंबर का ट्रक पंजाब से इसी ब्रांच से 27 जनवरी को 16 टन माल लेकर भिवंडी के लिए निकला था ।जिसमे 10 टन मशीन के साथ गणपति इम्ब्रोडरी का 151 कपड़े का बंडल लेकर निकला। तीन दिन लगातार दिन रात गाड़ी चलाने के बाद जब गाड़ी अहमदाबाद हाइवे स्थित वसई क्षेत्र के गैलेक्सी होटल के सामने पहुची तो ट्रक चालक सतराम सिंह को नींद आने लगी।जिसके बाद चालक ने ट्रक को रात दो बजे होटल के दूसरी तरफ पार्क करके सो गया।चार घंटे सोने के बाद वह पुनः उठा और गाड़ी स्टार्ट कर भिवंडी अपने गंतव्य पर सुबह 7.30बजे पंहुचा।जब गाड़ी ट्रांसपोर्ट के लोग खाली करने गए तो देखा कि गाड़ी के तालपत्री को काटकर ट्रक में से 29 कपड़े का बंडल चोरी हो गया है।उक्त कपड़े का बंडल इंग्लैंड जाने वाला था।जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपया है।ट्रांसपोर्ट के लोग इसकी शिकायत दर्ज कराने उसी दिन भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन गए लेकिन पुलिस ने यह कह कर मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया कि जहां पर चोरी हुई है केस वही पर दर्ज होगा।इसके बाद ट्रांसपोर्ट के लोग केस दर्ज कराने वसई के वालीव पुलिस स्टेशन गए लेकिन वहां पर भी केस दर्ज करने से इनकार कर ट्रांसपोर्ट के लोगों से यह कह कर वापिस भेज दिया कि जहां पर चोरी की जानकारी हुई केस वहा दर्ज कराए।दो दिन तक दोनों पुलिस स्टेशनों का चक्कर काटने व काफी जद्दोजहद के बाद उच्च अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार तीन फरवरी को ट्रांसपोर्ट के मैनेजर रामराज शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया।मामले की जांच हेडकांस्टेबल गवली कर रहे है।
Post a Comment
Blogger Facebook