Ads (728x90)

भिवंडी। (एम हुसेन) भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी शहर स्थित धामनकर नाका क्षेत्र में नशे के लिए खांसी की दवा बेचने वाले दवा विक्रेता दुकानदार के विरुद्ध ठाणे के अपराध अन्वेषण विभाग के नशा पदार्थ विरोधी दल द्वारा भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है | मिली जानकारी के अनुसार धामनकर नाका स्थित महाराजा होटल के सामने एक दवा की दुकान पर नशा पदार्थ विरोधी दल के पुलिस उपनिरीक्षक एम्.डी. घाडगे ने अपनी टीम के साथ छापा मारकर मैक्स कफ़ नामक दवा की 84 बोतल, कोरेक्स नामक 20 बोतल, मैक्स टी नामक दवा की 6 बोतल सहित कुल 108 खांसी के लिए प्रयोग की जाने वाली दवा की बोतल जब्त की है | छापामारी के दौरान जांच टीम को पता लगा कि मो. सलीम निजामुद्दीन शेख (28) नामक दुकानदार नशेड़ियों को नशे के लिए अवैध रूप से खांसी की दवा बेचता था | जिसका कुछ लोग नशे के लिए प्रयोग करने के आदी हो चुके थे | छापामारी दस्ते ने दवा की बोतल जब्त कर दुकानदार सलीम शेख़ को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है | ज्ञात हो कि भिवंडी में अधिकांश युवक व कॉलेज छात्र तथा मजदूर नशे के लिए खांसी रोकने के लिए प्रयोग की जाने वाली विभिन्न कंपनियों के क़फ सिरप का प्रयोग करते हैं परिणामस्वरूप स्वास्थ्य, धन सब बर्बाद हो रहा है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशेड़ी युवकों को नशे के लिए खांसी की दवा बेचने वाले कुछ दुकानदार चोरी छुपे दवा की मोटी रकम वसूल कर कमाई का बड़ा जरिया बना रखा है |

Post a Comment

Blogger