एक दिन में 277 टन कचरा उठाया गया |
|| साफ़ सफाई व अतिक्रमण हटाने के लिए कारखाना मालिकों को आयुक्त ने दिया नोटिस देने का आदेश ||
भिवंडी। एम एच पंडित। नागरिकों व पत्रकारों द्वारा सुझाये गए क्षेत्र में नागरिकों के सहयोग से एक दिन के लिए चलाए गये भिवंडी शहर स्वच्छता महा अभियान को भारी प्रतिसाद मिला | नागरिकों, नगरसेवकों, सामाजिक संस्थाओं व स्कूली बच्चों के साथ शहर की गलियों में घूम-घूम कर मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे व महापौर तुषार चौधरी ने स्वयं सड़क पर से कचरा उठाकर साफ़ सफाई अभियान की शुरुआत की | 23 फ़रवरी को शुरू किए गए एक दिवसीय शहर स्वच्छता महा अभियान के अंतर्गत 277 टन कचरा इक्कठा कर डंपिंग ग्राउंड में ले जाया गया | इस अवसर पर महापौर तुषार चौधरी ने भिवंडी के नागरिकों से भिवंडी को प्लास्टिक थैली मुक्त शहर बनाने की अपील की |
स्वच्छ व सुन्दर भिवंडी बनाने के लिए भिवंडी मनपा प्रशासन की तरफ से 23 मार्च भिवंडी के सभी पांच प्रभाग समिति के अंतर्गत नागरिकों व पत्रकारों द्वारा सुझाये गए एक निश्चित एरिया में शहर स्वच्छता अभियान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलाया गया | इस कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर तुषार चौधरी, मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे, स्थानीय नगरसेवक प्रशांत लाड, पूर्व नगरसेविका गीता चौधरी, सहायक आयुक्त नाना झलके, जनसंपर्क अधिकारी सुनील झलके, सफाई अधिकारी गोम्स व प्रभाग अधिकारी सहित क्षेत्र के नागरिक और संत निरंकारी समाज के लोगों ने कल्याण रोड स्थित मुरलीधर कंपाउंड मंदिर से लेकर न्हावीपाड़ा, गणेशनगर, खान कंपाउंड, औलिया मस्जिद, सुभाषनगर, फंडोलेनगर के पूरे परिक्षेत्र में गली-गली घूम कर कचरा इक्कठा किया | पीछे मनपा की सफाई कर्मियों की टीम ने सड़क पर झाडू लगा कर गटर साफ़ की और सूखा व गीला कचरा उठाकर डंपर में भर कर डंपिंग ग्राउंड ले जाया गया | इसी तरह प्रभाग समिति क्र. 1 स्थित साठ फुट रोड फातिमा नगर, प्रभाग समिति क्र. 3 मंगल भवन से नवजीवन कॉलोनी, गीता मंदिर, भाजी मार्किट, वरालदेवी वाटर ग्राउंड, प्रभाग समिति क्र. 4 में इसरार मिठाईवाला से समरूबाग़ नाला तथा अन्नावाड़ी कारीवाली रोड क्षेत्र तथा प्रभाग समिति क्र. 5 के अंतर्गत कसाईवाड़ा, बालवाड़ी परिसद, व तीन बत्ती से गुलज़ार कोल्ड्रिंक के पास साइड नंबर 54 से खड़क रोड मार्किट, डॉ. बिजलीबाई दवाखाना तक उपस्थित लोगों के सहयोग से शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया | इस बार सड़क पर पड़े प्लास्टिक व गटर से कीचड़ गन्दगी निकाल कर, झाडू लगा कर रास्ता सफाई अभियान पर विशेष जोर दिया गया | इस स्वच्छता महा अभियान में सफाई कामगार, उद्यान कर्मचारी, व अधिकारी ने मिलकर एक दिन में पांचो प्रभाग से 277 टन कचरा जमा किया | जिसे मनपा के डंपरों से डंपिंग ग्राउंड ले जाया गया | स्वच्छता के इस अभियान में मनपा उपायुक्त सहित मनपा के सभी अधिकारी व सफाई विभाग के कर्मचारी ने उत्साह पूर्वक शहर की सफाई में हिस्सा लिया | मनपा की तरफ से चलाए गये शहर स्वच्छता महा अभियान को जनता का भारी प्रतिसाद मिल रहा है | इस अवसर पर महापौर व आयुक्त ने नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी, सफाई के सन्दर्भ में जानकारी ली, ख़राब सडकों और टूटी गटरों का मुआयना किया | आयुक्त व महापौर को अपने बीच पाकर नागरिकों ने भी साफ़ सफाई के मुद्दे तथा पेय जल व स्ट्रीट लाइट, खराब सड़कों के सन्दर्भ में खुल कर अपनी बात रखी | भिवंडी में पहली बार ऐसा हुआ है की मनपा आयुक्त व महापौर शहर की सड़कों व गलियों में जाकर जनता से रूबरू होकर उनकी बातों को सुना और एरिया का निरिक्षण किया | इस सफाई अभियान में जगह जगह अपने अपने क्षेत्रों में पत्रकारों ने भी साफ़ सफाई अभियान में हिस्सा लेकर अपना योगदान दिया | शहर में कई सडकों तथा फुटपाथ पर कारखाना मालिकों व दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को देखकर नाराज़ महापौर व मनपा आयुक्त ने अधिकारियों से सभी कारखाना मालिकों व दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने तथा साफ़ सफाई रखने के लिए नोटिस देने का आदेश दिया | आयुक्त ने चेतावनी दी कि परिसर को गन्दा करने वालों को मनपा क़ानून के तहत दंडित कर दंड वसूला जाएगा |
Post a Comment
Blogger Facebook