भिवंडी (एम हुसेन) महाराष्ट्र के आराध्य दैवत राजे छत्रपती शिवाजी महाराज की 387 वीं जयंती के उपलक्ष्य में देवा ग्रुप फाउंडेशन द्वारा भिवंडी के येवई नाका से माहुली किला ( शहापूर ) तक भव्य रैली निकाल कर कार्यकर्ताओं ने माहुली किला पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया .देवा ग्रुप फाउंडेशन के अध्यक्ष तानाजी मोरे के मार्गदर्शन में शिवजयंती के अवसर पर प्रति वर्ष एक किले को स्वच्छ करने के लिए अभियान चलाने की योजना बनाया गया है। पूर्व वर्ष देवा ग्रुप ने शिवनेरी किले पर स्वच्छता अभियान आयोजित कर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया था .उक्त रैली शनिवार को निकाली जाएगी जिसमें 500 बाइक के माध्यम से लगभग 1 हजार कार्यकर्ता सहभागी होंगे .मुंबई नाशिक महामार्ग पर येवई नाका स्थित शिवजी महाराज की प्रतिमा की पूजा कर बाईक रैली का शुभारंभ होगा .इसके बाद देवा फाउंडेशन के कार्यकर्ता शिवाजी की जयजयकार करते हुए माहुली किले के मार्गस्थ होते हुए किले पर पडे,कचरा ,प्लास्टिक चुनकर स्वच्छता अभियान आयोजन किया जाएगा .उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए देवा ग्रुप के कार्यकर्ता संदीप ठाकरे ,सुनिल गोरे ,नितेश कासार ,योगेश गायकर ,कपिल ढोले ,गिरीश पाटिल ,जिंदल धालीवाल ,बाला ठाकरे ,बंटी पाटिल ,मॅक्स चंदे आदि युवा कार्यकर्ता अथक प्रयास कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook