Ads (728x90)

भिवंडी  ( एम हुसेन )  भिवंडी शहर के निजामपुर पुलिस स्टेशन में एएसआई पद पर तैनात कर्मचारी ज्ञानेश्वर शंकर मनसुख (57) की ब्रेन हैमरेज होने के कारण फोर्टिस अस्पताल में बुधवार की दोपहर में मौत हो गई | मिली जानकारी के अनुसार एएसआई मनसुख के सिर में ब्रेन कैंसर नामक बीमारी होने की शिकायत थी | जिसके इलाज के लिए उन्हें पंद्रह दिन से मुंबई के मुलुंड स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था | जहां बुधवार को दोपहर में उनकी मौत हो गई | भिवंडी के निजामपुर पुलिस स्टेशन में गोपनीय विभाग में तैनात मनसुख स्थानीय लोगों में खासे लोकप्रीय तथा अधिकारीयों के चहेते कर्मचारी थे | वह अगले वर्ष रिटायर होने वाले थे | महाराष्ट्र स्थित खिलाखाड़ी-जुन्नर के मूल निवासी मनसुख के परिवार में उनकी पत्नी उषा तथा बेटी धनश्री, प्रियंका और तेजश्री हैं | मनसुख का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके भिवंडी निवास स्थान कोनगाँव स्थित घर में रखा गया था | उसे पश्चात मनसुख का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके मूल गाँव ले जाया गया | मनसुख की मृत्यु पर भिवंडी के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सहित शांतता कमेटी सदस्य प्रा. सुमित्र काम्बले, शरद भासाले, वामिक इकराम, वसीम खान, लतीफ़ बाबा, मुस्ताक मोमिन, मधुकर गायकवाड, सलाम शेख, कलामुद्दीन बुलेट खान सहित अन्य सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की |

Post a Comment

Blogger