भिवंडी ( एम हुसेन )भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत रात के समय सोने जा रहे टेम्पो चालक का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसा मांगा जिसे वह देने से इनकार कर दिया इसकारण तीन लोगों ने लोहे की सरिया व चाक़ू से हमला कर टेम्पो चालक मनोज हरिराम यादव (22) को बुरी तरह घायल कर दिया | प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात खाना खाने के बाद भिवंडी स्थित दूध बावड़ी के गंगाराम वाड़ी में टेम्पो खड़ा करके सामने के दूकान में सोने जा रहे टेम्पो चालक मनोज यादव को तीन लोगों ने रास्ते में रोका और शराब पीने के लिए पैसा देने की जबरन मांग करने लगे | मनोज द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर नाराज़ होकर तीनों ने मनोज के ऊपर लोहे की सरिया और चाक़ू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया |मनोज की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने रोहित पासवान, अनिल पासवान और विनोद यादव के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है | मामले की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक एस. एस. चौधरी कर रही हैं |
Post a Comment
Blogger Facebook