Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) के एम ई सोसायटी द्वारा संचालित रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के दसवीं के विद्यार्थी जो एस एस सी परीक्षा में सम्मलित होने वाले छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन उर्दू बसेरा हाल में किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्कूल कमेटी के चेयरमैन शफी मुकरी ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप इस संस्था की नब्बे वर्षीय शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षक हो। इस संस्था ने शहर को अनेकों डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, और राजनीतिज्ञ दिए हैं, मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप इस सिलसिले को न सिर्फ आगे बढ़ाएंगे बल्कि एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में अविष्मरणीय योगदान देंगे। समारोह के अध्यक्ष शफी मुकरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बच्चो अपनी पढ़ाई को हर हाल में जारी रखना और विशेष योग्यता के साथ अपनी पढ़ाई को मुकम्मल करना।उक्त अवसर पर सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु,सुपरवाइजर्स महमूद बरकती और फीरोज़ुद्दीन शैख़ केअतिरिक्त खालिद खान,मुत्तक़ी पटेल,इक़बाल उस्मान मोमिन,वाहिद शैख़,मोहम्मद गजनफर,रशीदा अंसारी ने अपने विचार व्यक्त किये और उज्ज्वल भविष्य के साथ भकामनायें दीं। आज ही के दिन छात्र दिवस के रूप में मनाया गया। जिस के तहत दसवीं के विद्यार्थियों ने एक दिन के लिए विद्यालय की प्रशासनिक एवं शैक्षणिक दायित्व भी संभालने का अनुभव प्राप्त किया। छात्रों में अंसारी फैसल शहाबुद्दीन ने प्रधानाचार्य,गोरेकर मोहम्मद अविज़ फरहान,ने सहायक मुख्यध्यापक,तौक़ीर अहमद ने सुपरवाइजर का दायित्व निभाया। शारिफ पटेल,शाहिद फतेह मोहम्मदऔर मोमिन मोहम्मद वकास ने छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार व्यक्त किया। मोहम्मद ज़ैद गज़न्फर और मोमिन मोहम्मद मुन्तज़िम ने समारोह का संचालन किया। अंसारी फुज़ैलुर्रहमान ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Blogger