Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन )भिवंडी के नागांव स्थित आशीर्वाद एज्युकेशनल कैंपस में डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश स्कूल का प्रथम वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मनमोह लिया.इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया.
बतादें कि नागांव फातिमानगर रोड स्थित आशीर्वाद एज्युकेशनल कैंपस में आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल द्वारा संचालित डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश स्कूल के प्रथम वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथ एवं संस्था के सचिव डॉ.डी.एस.पालीवाल एवं सी.के.गुप्ता द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा वेलकम सांग,हिंदी,मराठी एवं अंग्रेजी में कविता एवं नाटक प्रस्तुत किया गया.जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महास्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक को मेहमानों एवं अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया.जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कचरा न करने एवं उसे उचित स्थान पर फेंकने आदि का संदेश दिया गया था.जूनियर एवं सीनियर केजी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया शेर एवं चूहा की कहानी पर आधारित नाटक लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.
इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद समारोह में सफल छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथ डॉ.डी.एस.पालीवाल,विशेष अतिथ सी.के.गुप्ता,प्रमुख अतिथ वीरेंद्र सिंघल,स्कूल के चेयरमैन वी.के.सिंह,मार्गदर्शक महेंद्र सिंह, प्रवीण सूर्याराव,आरिफ अंसारी एवं सुरेंद्र कारुंडिया द्वारा प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.श्रीहालारी विशा ओसवाल विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज द्वारा आयोजित थर्ड ओसवाल इंटर स्कूल कंपटीशन ने डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश स्कूल के केजी के दो छात्रों को मेडल मिला था.उन दोनों छात्रों को स्कूल की तरफ से संस्था के सचिव डॉ.डी.एस.पालीवाल द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यकर्मों की सराहना करते हुए शिक्षा विद डॉ.डी.एस.पालीवाल ने कहा कि यह बच्चे जो ड्रामा प्रस्तुत कर रहे हैं उन्हें कभी भूलेगा.यह उन्हें पूरी जिंदगी भर याद रहेगा.उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि एक ड्रामा को तैयार करने में उन्होंने तीन महीने का समय लगाया था.वह उनका पहला ड्रामा था.जो आज भी उन्हें याद है.उन्होंने शिक्षकों की तारीफ़ करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को सिखाना बहुत कठिन है.जिन शिक्षकों ने इन्हें सिखाया है.वे बधाई के बधाई के पात्र है.इस स्कूल को मेरा सदैव आशीर्वाद रहेगा. बतौर अतिथि आरिफ अंसारी,प्रवीण सूर्याराव एवं मार्गदर्शक महेंद्र सिंह ने रंगारंग सासंकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों सहित उन्हें तैयार कराने वाले शिक्षकों को बधाई दिया. अतिथियों का स्वागत एवं आभार स्कूल के चेयरमैन वी.के.सिंह और संचालन दीपक सिंह एवं सरोज सिंह द्वारा किया गया .इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र एवं उनके अभिभावक मौजूद थे.

Post a Comment

Blogger