Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन) भिवंडी तालुका के पाये गाव निवासी जो वसई - सातिवली के पास अतिथि आए हुए मामा के लडके के साथ नदी पर गए स्नान करने के लिए आठ वर्षीय छात्र की डूबने से मृत्यु होने की घटना घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुश शरद धुमाल (8 निवासी .पाये )जो खारबांव स्थित इंग्लिश मीडियम स्कुल में कक्षा २ में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। इसके घर मामा - मामी व इनके लडके अतिथि के रूप में आए थे .भोजन के बाद शरद धुमाल अतिथि लडकों के साथ गावं से सटे नदी में स्नान करने के लिए गए थे .स्नान करते समय नदी की गहराई का अंदाज न होने के कारण गहरे पानी में चला गया जिसमें डूबकर उसकी मृत्यू हो गई .उसे डूबते हुए देखकर मामा के लडके भागकर घर गए और सूचना दी . जानकारी मिलते ही परिवार के साथ ग्रामीण तुरंत नदी पर पहुचे शरद को बेशुद्ध अवस्था में पानी के बाहर निकाला और उपचार के लिए अंजूरफाटा स्थित अस्पताल ले गए जहा उपचार पूर्व ही उसकी मृत्यू हो गई। उक्त दुखद घटना से पाये गावं में शोक व्याप्त है।














Post a Comment

Blogger