भिवंडी तालुका पुलिस द्वारा की गई छापामारी में, मनोज म्हात्रे हत्याकांड के प्रमुख फरार आरोपी प्रशांत म्हात्रे के बंगले से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त ||
|| भिवंडी नारपोली पुलिस कारवाई पर उठे सवाल ||
भिवंडी। एम एच पंडित। भिवंडी मनपा में कांग्रेस नगरसेवक व सभागृह नेता मनोज म्हात्रे हत्याकांड में रोज नये खुलासे होने से हत्याकांड की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती नज़र आ रही है | भिवंडी तालुका पुलिस ने छापामारी की बड़ी कार्रवाई करते हुए मनोज म्हात्रे के प्रमुख फरार आरोपी चचेरे भाई प्रशांत म्हात्रे व बंड्या उर्फ़ रणजीत म्हात्रे के कालवार गाँव स्थित घर पर छापामारी कर बंगले के परिसर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है | जिसकी कुल कीमत 1 लाख 54 हज़ार 420 रूपए बताई गयी है | भिवंडी में सनसनी मचा देने वाले म्हात्रे हत्याकांड के प्रमुख आरोपी के घर के परिसर में दस दिन बाद इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब का बरामद होना अपने आप में कई सवाल पैदा करते हैं कि गैरकानूनी ढंग से रखी गई शराब कहा से आई? किसने लाई? और क्यों रखी गयी थी? इन प्रश्नों का जवाब ढूँढने में भिवंडी शहर तथा ग्रामीण पुलिस जुटी हुई है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी पर भिवंडी तालुका पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनाजी क्षीरसागर ने एपीआई राजीव पाटिल, पुलिस कांस्टेबल बी.के. शेगर, राव साहब केदार, श्रीधर घोरपड़े, विजय सिंह राठोड़ सहित पुलिस दल के साथ मनोज म्हात्रे हत्याकांड के प्रमुख फरार आरोपी के कालवार गाँव स्थित निर्माणधीन नए बंगले पर छापा मार कर उस परिसर की एक खोली से 46 बॉक्स सोलमेट व्हिस्की, इम्पेरिअल, रॉयल नामक विदेशी कंपनी की उच्च कोटि की शराब के 46 बॉक्स जिसकी कीमत 1 लाख 38 हज़ार 420 रूपए तथा बंड्या उर्फ़ रणजीत के घर से 5 शराब के बॉक्स जिसकी कीमत 16 हज़ार रूपए बताई गई है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापामारी में बरामद ऊँचे दर्जे की विदेशी शराब छत्तीसगढ़ राज्य से लाकर भिवंडी में होने वाली किसी पार्टी में प्रयोग की जाने के लिए रखी गई थी | हत्याकांड में मृतक मनोज म्हात्रे की पार्टी कांग्रेस के नेताओं में यह चर्चा है कि स्व. म्हात्रे के हत्याकांड के बाद जब भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय के अंतर्गत आने वाली नारपोली पुलिस ने प्रमुख आरोपी प्रशांत म्हात्रे के घर पर छापामारी की थी, तब उसे वहां रखी हुई अवैध विदेशी शराब का जखीरा क्यों नही मिला ? यह जांच का बड़ा विषय है | बता दें कि मनोज म्हात्रे की हत्या भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय के अंतर्गत आने वाले नारपोली पुलिस स्टेशन की हद ओसवाल वाड़ी क्षेत्र में उनके घर के नीचे हुई थी | जबकि स्व. मनोज म्हात्रे तथा उनके हत्याकांड के प्रमुख आरोपी चचेरे भाई प्रशांत म्हात्रे का मूल गाँव कालवार ठाणे जिला के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत तालुका क्षेत्र में आता है | हत्याकांड की जांच भिवंडी पोलिस उपायुक्तालय के अंतर्गत हो रही है | इस हत्याकांड में अभी तक सात में से केवल दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं | प्रमुख आरोपी प्रशांत म्हात्रे सहित कुल पांच आरोपी को पकड़ने में पुलिस अभी तक नाकामयाब रही है |
Post a Comment
Blogger Facebook