मनपा उर्दू स्कूल के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हेडमास्टर, केंद्र प्रमुख तथा प्रशासन अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग, शिक्षा मंडल प्रशासनाधिकारी ने मुख्य अध्यापकों को दिया नोटिस देने का आदेश|
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल द्वारा संचालित उर्दू स्कूल क्र. 22 व 62 के बारह सौ विद्यार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले विभाग के प्रशासनाधिकारी, केंद्र प्रमुख व दोनों स्कूल के मुख्याध्यापक के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग महाराष्ट्र प्रदेश आरपीआई(अ) अल्पसंख्यक विभाग के सचिव गुलाम हुसैन मोमिन ने मनपा आयुक्त को लिखित ज्ञापन देकर की है | आरपीआई नेता गुलाम हुसैन मोमिन की शिकायत के बाद घबराए शिक्षण मंडल के प्रशासनाधिकारी बी.एम. मोहिते ने स्कूल के केंद्र प्रमुख तथा दोनों मुख्य अध्यापकों को नोटिस भेज कर जवाब मांगने का आदेश दिया है | सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनाधिकारी द्वारा जारी किए गये नोटिस देने के आदेश के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक शिक्षण मंडल के क्लर्कों ने केंद्र प्रमुख व मुख्य अध्यापकों को नोटिस जारी नही किया है | इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल द्वारा संचालित सौ से अधिक स्कूलों में दी जा रही शिक्षा के प्रति कितनी निष्क्रियता और उदासीनता बरती जा रही है |
मनपा आयुक्त को भेजे लिखित ज्ञापन में आरपीआई प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के सचिव गुलाम हुसैन मोमिन ने मनपा उर्दू स्कूल क्र. 22 व 62 गैबीनगर में शिक्षा ग्रहण करने वाले बारह सौ विद्यार्थियों के इस वार्षिक सत्र की पढ़ाई बर्बाद होने को लेकर अखबारों में छपी सनसनी खेज खबर का हवाला देते हुए बताया है कि गैबीनगर स्थित उक्त मनपा स्कूल की बिल्डिंग को 10 अगस्त 2016 को धोखादायक बता कर स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए बिल्डिंग से स्कूल बंद कर स्कूल और विद्यार्थियों को कचेहरी पाड़ा स्थित उर्दू स्कूल क्र. 70 की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है | शिफ्ट की गयी दोनों उर्दू स्कूल के बारह सौ विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सात कमरे की व्यवस्था वहां की गयी है | जिसके कारण विगत छह माह से विद्यार्थियों को दो शिफ्ट में केवल तीन तीन घंटे तक ही पढ़ाया जाता है | स्कूल में पढ़ाई न होने के कारण तथा स्कूल दूर होने के कारण लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी | जबकि नए शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुसार तथा शिक्षा संचालक द्वारा निकाले गए जी-आर के अनुसार एक से लेकर आठवीं कक्षा तक हर टीचर को सप्ताह में कम से कम 45 पीरियड पढ़ाना अनिवार्य किया गया है | परंतु शिफ्ट की गयी स्कूल 22 व 62 में इस स्तर की पढाई नही हो रही थी | आरपीआई नेता की शिकायत के बाद भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल के प्रशासनाधिकारी मोहिते हरकत में आए और उन्होंने शिकायतकर्ता गुलाम मोमिन तथा मनपा स्कूल के रिटायर्ड हेडमास्टर व समाजसेवक अयाज मोमिन को साथ लेकर कचेहरी पाड़ा स्थित उर्दू स्कूल क्र. 70 में लेजाकर सभी बच्चों को बैठने की उचित व्यवस्था कर छह माह बाद फिर से बच्चों की विधिवत शिक्षा दिलाने का काम शुरू किया | विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना है कि चालू शिक्षा सत्र में छात्रों के पढ़ाई के छह महीने जो बर्बाद हुए उसकी भरपाई कैसे होगी ? इस पर प्रशासनाधिकारी ने सभी शिक्षकों को छुट्टी के दिन तथा चालू दिन में एक्स्ट्रा पीरियड लेकर कोर्स पूरा कराने का निर्देश दिया है |
Post a Comment
Blogger Facebook