Ads (728x90)

भिवंडी। एम एच पंडित । के एम ई सोसायटी द्वारा संचालित सार्वजनिक ई लायब्रेरी का साहित्यिक कार्यक्रम ''हम आप शायर और शायरी '' का आयोजन रईस हाई स्कूल के उर्दू बसेरा हाल में किया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में किन्हीं के दो प्रख्यात शायरों को आमन्त्रित किया जाता है जिनसे साहित्य,शायरी,और साहित्य के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव आदि पर वार्तालाप किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार 19 फरवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और प्रख्यात कवि डॉ राशिद अनवर राशिद एवं दिल्ली के प्रसिद्ध कवि मलिक ज़ादा जावेद को वार्तालाप के लिए आमन्त्रित किया गया था।जिनसे बातचीत का दायित्व निभाया जी एम कालेज भिवंडी के प्रोफेसर अमीरहमज़ा साकिब और ज़फ़रआलम जामयी ने।इस अवसर पर एडवोकेट यासीन मोमिन,प्रिंसिपल ज़ियाउर्रहमान अंसारी,शब्बीर फ़ारूक़ी,जवेरिया काज़ी,अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,आमिर सिद्दीकी,क़ुतबुद्दीन शाहिद,अब्दुल हसीब जामयी,सादिक़ अंसारी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। आमन्त्रित अतिथियों से विभिन्न विषयों जैसे भाषा,साहित्य,शायरी आदि पर अनेक प्रश्न किये गए जिनका अतिथियों ने सन्तोषजनक उत्तर दिया। श्रोताओं ने भी वार्तालाप के दौरान कुछ प्रश्न किये जिनका उत्तर दिया गया। श्रोताओं में छात्रों अध्यापकों,एवं गणमान्य व्यक्ति भारी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर आमन्त्रित कवियों ने ने अपनी चयनित कविता से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। रईस ज्यु कालेज के उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन श्रीमती सूफिया मोमिन ने किया।

Post a Comment

Blogger