दिल्ली में आयोजित विश्व यूनानी डे समारोह में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों पुरस्कृत।
भिवंडी। (एम हुसेन ) गत 23 फरवरी को नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर स्थित लोधी रोड स्थित विश्व यूनानी डे के संबंध में रेक्स रीमडीज़ चैरीटेबल ट्रस्ट और हकीम अजमल खान मेमोरियल सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों भिवंडी के हकीम अंसारी जुबेर अहमद मसरूर अहमद को इनकी सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए बेस्ट यूनानी फिज़ीशियन पुरस्कार दिया गया।
विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर देश भर में इस वर्ष यूनानी डॉक्टरों और आयुर्वेदाचार्यों ने हकीम अजमल खान की सेवाओं को याद किया । इस संबंध में पिछले दिनों नई दिल्ली में रेक्स रेमेडीज़ चैरीटेबल ट्रस्ट दिल्ली और हकीम अजमल खान मेमोरियल सोसायटी की ओर से आयोजित एक समारोह में यूनानी डॉक्टरों और यूनानी ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन दाताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उनकी सराहना की गई। भिवंडी के प्रमुख यूनानी चिकित्सक डॉ हकीम ज़ुबैर अहमद मसरूर अहमद अंसारी को उनकी सेवाओं की मान्यता में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों बेस्ट यूनानी चिकित्सक श्रेणी में हकीम अजमल खान मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि हकीम ज़ुबैर अहमद मसरूर अहमद अंसारी पूना के प्रधानमंत्री परिसर में स्थित ज़ुलेखा बाई वली मोहम्मद यूनानी मेडिकल कॉलेज से बी यू एम एस और एमडी की डिग्री हासिल की। इस समारोह में डॉ असलम जावेद,मोलाना महमूद अहमद दरयाबादी , डॉ रईसुर्रहमान, डॉ एस फारूकी आदि के अलावा देश और विदेश से यूनानी और आयुर्वेदिक डॉक्टर भारी संख्या में उपस्थित थे । डॉ जुबेर अहमद मसरूर अहमद अंसारी को बेस्ट यूनानी फिजीशियन पुरस्कार से सम्मानित होने पर भिवंडी के न्यु शिफा दवाखाना, डॉ बी आर पटेल, डॉ एम एल यादव, मौलाना असद कासमी,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, संजय दूबे, अबुबकर, शारिफ अंसारी, रशीद ताहिर मोमिन, शमसेर अली अंसारी आदि मान्यवरों ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं।
भिवंडी। (एम हुसेन ) गत 23 फरवरी को नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर स्थित लोधी रोड स्थित विश्व यूनानी डे के संबंध में रेक्स रीमडीज़ चैरीटेबल ट्रस्ट और हकीम अजमल खान मेमोरियल सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों भिवंडी के हकीम अंसारी जुबेर अहमद मसरूर अहमद को इनकी सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए बेस्ट यूनानी फिज़ीशियन पुरस्कार दिया गया।
विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर देश भर में इस वर्ष यूनानी डॉक्टरों और आयुर्वेदाचार्यों ने हकीम अजमल खान की सेवाओं को याद किया । इस संबंध में पिछले दिनों नई दिल्ली में रेक्स रेमेडीज़ चैरीटेबल ट्रस्ट दिल्ली और हकीम अजमल खान मेमोरियल सोसायटी की ओर से आयोजित एक समारोह में यूनानी डॉक्टरों और यूनानी ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन दाताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उनकी सराहना की गई। भिवंडी के प्रमुख यूनानी चिकित्सक डॉ हकीम ज़ुबैर अहमद मसरूर अहमद अंसारी को उनकी सेवाओं की मान्यता में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथों बेस्ट यूनानी चिकित्सक श्रेणी में हकीम अजमल खान मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि हकीम ज़ुबैर अहमद मसरूर अहमद अंसारी पूना के प्रधानमंत्री परिसर में स्थित ज़ुलेखा बाई वली मोहम्मद यूनानी मेडिकल कॉलेज से बी यू एम एस और एमडी की डिग्री हासिल की। इस समारोह में डॉ असलम जावेद,मोलाना महमूद अहमद दरयाबादी , डॉ रईसुर्रहमान, डॉ एस फारूकी आदि के अलावा देश और विदेश से यूनानी और आयुर्वेदिक डॉक्टर भारी संख्या में उपस्थित थे । डॉ जुबेर अहमद मसरूर अहमद अंसारी को बेस्ट यूनानी फिजीशियन पुरस्कार से सम्मानित होने पर भिवंडी के न्यु शिफा दवाखाना, डॉ बी आर पटेल, डॉ एम एल यादव, मौलाना असद कासमी,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, संजय दूबे, अबुबकर, शारिफ अंसारी, रशीद ताहिर मोमिन, शमसेर अली अंसारी आदि मान्यवरों ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment
Blogger Facebook